19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन विशेष: ”सिंघम” अजय देवगन के बारे में जानें 10 दिलचस्‍प बातें…

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्‍म 6 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली में हुआ था. उनका बॉलीवुड सफर शानदार रहा और उन्‍होंने एक्‍शन किरदार के साथ-साथ हास्‍य किरदार में भी अपना हुनर दिखाया और दर्शकों के फेवरेट बन गये. अजय एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने किरदार को पर्दे […]

बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन आज अपना जन्‍मदिन मना रहे हैं. उनका जन्‍म 6 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली में हुआ था. उनका बॉलीवुड सफर शानदार रहा और उन्‍होंने एक्‍शन किरदार के साथ-साथ हास्‍य किरदार में भी अपना हुनर दिखाया और दर्शकों के फेवरेट बन गये. अजय एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपने किरदार को पर्दे पर साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जानें पद्मश्री से सम्‍मानित अजय देवगन के बारे में 10 दिलचस्‍प बातें…

1. अजय देवगन की फैमिल की भी बॉलीवुड कनेक्‍शन है. उनके पिता वीरु देवगन एक स्‍टंट कोरियोग्राफर और एक्‍शन फिल्‍म डायरेक्‍टर हैं और उनकी मां वीना एक फिल्‍म प्रोड्यूसर हैं. उनके भाई अनिल देवगन एक हिंदी फिल्‍म डायरेक्‍टर हैं.

2. सभी जानते हैं कि अजय देवगन ने वर्ष 1991 में फिल्‍म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. लेकिन उन्‍होंने इससे पहले फिल्‍म ‘मेरी प्‍यारी बहना’ में मिथुन चक्रवती के बचपन का किरदार निभाया था. ‘फूल और कांटे’ के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का फिल्‍मफेयर अवार्ड मिला था. फिल्‍म के गाने भी हिट हुए थे.

3. इसके बाद अजय ने पीछे मुड़कर नही देखा और लगातार कई हिट फिल्‍में की. उन्‍होंने वर्ष 1992 में ‘जिगर’, 1994 में ‘दिलवाले’ और ‘सुहाग’, 1995 में ‘नजायज’, 1996 में ‘दिलजले’ और 1997 में ‘इश्‍क’ में काम किया था. इन फिल्‍मों की बदौलत वे बुलंदियों पर पहुंच गये.

4. अजय को फिल्‍म ‘करण अर्जुन’ में सलमान खान के रोल के लिए ऑफर किया गया था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए हामी नहीं भरी. इसके अलावा उन्‍हें फिल्‍म ‘डर’ में शाहरुख खान की जगह ऑफर किया गया था. यह रोल उन्‍हें आमिर खान के ठुकराने के बाद दिया गया था.

5. अजय और अभिनेत्री काजोल की मुलाकात फिल्‍म ‘हलचल’ के सेट पर हुई थी. लेकिन दोनों की डेटिंग की खबरें फिल्‍म ‘गुंडाराज’ के बाद आने लगी थी. इसके बाद काजोल और अजय ने वर्ष 1999 में एकदूसरे से शादी कर ली थी. दोनों के दो बच्‍चे हैं.

6. अजय देवगन हर सुबह अपने माता-पिता का पैर छूकर ही बाहर निकलते हैं. जिसमें अभिनेता अभिषेक बच्‍चन, संजय दत्‍त और फिल्‍ममेकर रोहित शेट्टी के नाम शामिल है.

7. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि संजय लीला भंसाली की फिल्‍म हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में अजय को बाजीराव के रोल के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन फीस और तारीखों की वजह से उन्‍होंने यह रोल ठुकरा दिया.

8. अभिनेता अभिषेक बच्‍चन ने ऐश्वर्या राय से अपनी शादी की बात सबसे पहले अजय से ही शेयर की थी. दोनों की दोस्‍ती अभी भी ऐसी ही बरकरार है.

9. अजय और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सफल जोडियो में से एक मानी जाती है. दोनों ने हमेशा एकदूसरे का साथ दिया है. हाल ही में कजोल ने फिल्‍म ‘दिलवाले’ से बॉलीवुड में वापसी की थी जिसमें कई बार अजय उनका हौसला बढाते नजर आये थे.

10. अजय इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘शिवाय’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में उनका फर्स्‍टलुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्‍म में उनके जबरदस्‍त एक्‍शन सीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें