25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी ने शराबी शिक्षक के संबंध में मांगी रिपोर्ट

रांची: स्नातकोत्तर की परीक्षा में गुरुवार को गोस्सनर कॉलेज स्थित केंद्र में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ जी सिंह द्वारा शराब पीकर हंगामा किये जाने के मामले को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने गंभीरता से लिया है. कुलपति अौर वित्त परामर्शी ने शुक्रवार को उक्त केंद्र का निरीक्षण किया. कुलपति ने केंद्राधीक्षक से शराबी […]

रांची: स्नातकोत्तर की परीक्षा में गुरुवार को गोस्सनर कॉलेज स्थित केंद्र में स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ जी सिंह द्वारा शराब पीकर हंगामा किये जाने के मामले को कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने गंभीरता से लिया है.

कुलपति अौर वित्त परामर्शी ने शुक्रवार को उक्त केंद्र का निरीक्षण किया. कुलपति ने केंद्राधीक्षक से शराबी शिक्षक द्वारा हंगामा किये जाने से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद विवि प्रशासन द्वारा उक्त शिक्षक को कारण बताअो नोटिस जारी किये जाने तथा प्रशासनिक आधार पर पीजी स्नातकोत्तर विभाग से हटाये जाने की संभावना है.

डॉ सिंह को रांची से बाहर किसी कॉलेज में भेजा जा सकता है. कुलपति ने सभी विभागाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होती है, उस दिन संबंधित विभाग से एक शिक्षक परीक्षा केंद्र पर जायेंगे अौर कुछ देर रूक कर विद्यार्थियों को अगर प्रश्न पत्र में कोई दुविधा हो रही हो, उसे दूर करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें