13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21.41 मिलियन टन कोयला का उत्पादन

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है. 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में एरिया ने 20.06 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के विरुद्ध 21.41 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया. जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8.7 फीसदी अधिक है. इस अवधि […]

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है. 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में एरिया ने 20.06 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य के विरुद्ध 21.41 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया. जो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 8.7 फीसदी अधिक है. इस अवधि में क्षेत्र ने 1966 करोड़ का अनुमानित मुनाफा कमाया.
इस दौरान 20.89 मिलियन घनमीटर ओबी रिमूवल किया गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 48 फीसदी अधिक है. क्षेत्र की खुली खदान परियोजना पिपरवार ने इस दौरान निर्धारित लक्ष्य 10 मिलियन टन के विरुद्ध 11.12 मिलियन टन व अशोक परियोजना ने 10 मिलियन टन के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 10.26 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया. एरिया की सीएचपी/सीपीपी परियोजना (कोल वाशरी) ने इस दौरान 8.9 मिलियन टन वाश कोल का उत्पादन किया है.
जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 25.05 फीसदी अधिक है. एरिया के एजीएम जीएस भाटी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में सीसीएल के कुल उत्पादन 61.5 एमटी में पिपरवार एरिया का 34 फीसदी का योगदान रहा है. इस उपलब्धि पर श्री भाटी ने कामगारों व अधिकारियों को बधाई दी है. प्रबंधन द्वारा लक्ष्य प्राप्ति की खुशी में एरिया की सभी इकाइयों के कामगारों के बीच शुक्रवार को मिठाई बांटी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें