11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा फॉर्म भरने से रोका, हंगामा

जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में स्नातक पार्ट थ्री (अंतिम वर्ष) का परीक्षा फार्म भरने से रोकी गयी छात्राओं ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन व हंगामा किया. साथ ही करीब दो घंटे से अधिक कॉलेज गेट बंद कर विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस कारण परीक्षा फार्म भरने के […]

जमशेदपुर: साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में स्नातक पार्ट थ्री (अंतिम वर्ष) का परीक्षा फार्म भरने से रोकी गयी छात्राओं ने गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन व हंगामा किया.
साथ ही करीब दो घंटे से अधिक कॉलेज गेट बंद कर विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस कारण परीक्षा फार्म भरने के लिए बैंक चालान जमा करने आयी छात्राओं व अन्य छात्राओं समेत अभिभिवकों और शिक्षक-शिक्षिका को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय पुलिस ने कॉलेज गेट पर पहुंच कर छात्राओं की प्रभारी प्राचार्या से वार्ता करायी. इसके बाद गेट खुला.
क्या है मामला. कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेश पर कक्षाओं में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति दर्ज करानेवाली छात्राओं को अंतिम वर्ष का परीक्षा फार्म भरने से रोक दिया गया है. अन्य कॉलेजों में भी यह नियम लागू किया गया है. ग्रेजुएट कॉलेज में भी करीब 400 ऐसी छात्राओं की सूची तैयार कर परीक्षा फार्म भरने से रोका गया है.
कई छात्राओं की शिकायतों का निपटारा. दूसरी ओर कॉलेज में फार्म भरने से रोकी गयी कई छात्राओं की शिकायतों का निपटारा किया गया. प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने एक-एक कर संबंधित छात्राओं की शिकायतें सुनीं. मौके पर संबंधित विभाग के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र संघ अध्यक्ष श्वेता कुमारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें