बांकुड़ा : जिले में हािथयों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के गंगाजल घाटी थाना अंतर्गत रादुर बाइद के निकट गुरुवार को हाथी के हमले में मौलिंद मुर्मू(35) की मौत हो गई. गंगाजल घाटी थाना पुलिस ने बताया िक मौिलंद बेनासोल का निवासी था. सुबह साइिकल से कारखाना जाने के दौरान हाथी के सामने पड़ गया. हाथी ने उस पर हमला कर िदया, िजससे उसकी मौत हो गई.
घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे पुिलस एवं वन कर्मियों को िवरोध का सामना करना पड़ा. वन अधिकारियों ने बताया िक सरकारी नियमानुसार मुआवजा िदया जायेगा. वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है.