अंतिम दिन 70 करोड़ रुपये की हुई निकासी
Advertisement
वित्तीय वर्ष 2015-16. आठ करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम सरेंडर, ़डीसी रख रहे थे स्थिति पर नजर
अंतिम दिन 70 करोड़ रुपये की हुई निकासी वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतिम दिन धनबाद कोषागार से लगभग 70 करोड़ रुपये की निकासी हुई. वहीं कई विभागों द्वारा लगभग आठ करोड़ की राशि सरेंडर भी की गयी. अंतिम समय तक गलत तरीके से राशि निकासी नहीं हो इसके लिए उपायुक्त खुद कोषागार पर नजर रखे […]
वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतिम दिन धनबाद कोषागार से लगभग 70 करोड़ रुपये की निकासी हुई. वहीं कई विभागों द्वारा लगभग आठ करोड़ की राशि सरेंडर भी की गयी. अंतिम समय तक गलत तरीके से राशि निकासी नहीं हो इसके लिए उपायुक्त खुद कोषागार पर नजर रखे हुए थे.
धनबाद : गुरुवार को लगभग तीन सौ विपत्र पास हुए. उपायुक्त केएन झा ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक ही विपत्र लिये गये. इसके बाद कोषागार के काउंटर बंद कर दिये गये. कोषागार पदाधिकारी स्वामीनंदन ने बताया कि आज लगभग तीस करोड़ रुपये की निकासी हुई. इसके अलावा नगर निगम धनबाद की विभिन्न योजनाओं की लगभग 37 करोड़ रुपये बुक ट्रांसफर के जरिये निकासी कर पीएल एकाउंट में डाला गया.
चिरकुंडा नगर पंचायत के भी लगभग तीन करोड़ रुपये की निकासी हुई. शाम छह बजे तक कोषागार से विपत्र निकासी की कार्रवाई पूरी कर एडवाइस बैंकों को भेज दिया गया था. इधर कोषागार में विपत्र पास कराने को लेकर आपाधापी मची रही.
डीसी पहुंचे कोषागार, विपत्रों का लिया जायजा : शाम पांच बजे के बाद डीसी कृपानंद झा खुद कोषागार पहुंचे और विपत्रों की जांच-पड़ताल की. लगभग एक घंटे तक कोषागार में बैठ कर विपत्रों का जायजा लेते रहे. कई बिलों की जांच भी की. देर से आये आवंटन पत्रों की भी जांच की.
इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. दौरान एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीएन मिश्र, एसडीएम महेश संथालिया भी कोषागार में मौजूद थे. डीसी श्री झा ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण विपत्र पास हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement