मुसाबनी : ऊपरबांधा सबर बस्ती के लोग गरमी में जल संकट से जूझ रहे हैं. कॉलोनी के लगभग दो दर्जन सबर परिवारों के लिए बना एक मात्र कुंआ सूखने के कगार पर है, जबकि एक चापानल से भी काफी कम पानी मिकल रहा है. टोला प्रधान बुद्धेश्वर सबर के अनुसार दो वर्ष पूर्व जब इस टोला में डायरिया फैला था. डायरिया से दो लोगों की मौत हो गयी थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप कर इलाज किया था. डायरिया के लिए कुआं का दूषित पेयजल के सेवन को कारण माना था.
उन्होंने कहा कि तत्कालीन विधायक ने सबर बस्ती के लोगों के लिए विधायक फंड से स्वजल धारा निर्माण की स्वीकृति दी थी. दो वर्ष होने को हैं. स्वजल धारा के लिए बोरिंग व कमरे का निर्माण डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया है. अब कमरे में ताला लटक रहा है. सबर बस्ती के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. मजबूरन उसी कुएं का पानी पीने को विवश हैं. उक्त स्वजल धारा योजना का निर्माण विशेष प्रमंडल की ओर से किया जा रहा था. इसके विभागीय अभिकर्ता जेई नवीन कुमार महतो हैं. इस संबंध में जेई ने बताया कि फाइल देखने पर ही बता सकेंगे.