अवैध कारोबारियों पर पुलिस की रहेगी नजर
Advertisement
शराबबंदी. प्रशासन ने लोगों से की अपील, प्रशासन के काम में सहयोग करें लोग
अवैध कारोबारियों पर पुलिस की रहेगी नजर प्रेस कांफ्रेंस में जिलािधकारी ने िनयमों को पालने करने का िदया िनर्देश 195 बोतल विदेशी व 250 लीटर देशी शराब जब्त: रून्नीसैदपुर . शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. शराब बंदी को धरातल पर लाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर […]
प्रेस कांफ्रेंस में जिलािधकारी ने िनयमों को पालने करने का िदया िनर्देश
195 बोतल विदेशी व 250 लीटर देशी शराब जब्त: रून्नीसैदपुर . शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है. शराब बंदी को धरातल पर लाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश कर रही है. 24 घंटा के अंदर विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर पुलिस द्वारा 195 बोतल विदेश शराब व 250 लीटर देशी शराब जब्त करने के साथ हीं एक कारोबारी को भी पकड़ी है.
यहां से देशी शराब जब्त : थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने रून्नीसैदपुर स्थित जगदीश चौधरी, भनुडीह के भरत चौधरी व राजकिशोर चौधरी की झोंपड़ी नुमा दुकान से 60-60 लीटर एवं रून्नीसफदपुर के सोहन चौधरी की दुकान से 70 लीटर देशी शराब जब्त किया.
यहां से विदेशी शराब जब्त : महिंदवारा ओपी प्रभारी नितेश कुमार को बड़ी उपलब्धि मिली है. श्री कुमार ने गौसनगर बलुआ स्थित लालबाबू साह की गुमटी से मैकडवेल के 180 एमएल का 20 पीस, 375 एमएल को दो पीस, ऑफिसर च्वाइस के 375 एमएल का पांच पीस, आइबी के 750 एमएल का पांच पीस के अलावा 200 एमएल का 50 पीस देशी शराब भी बरामद किया.
पुलिस ने लालबाबू को पकड़ कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बलुआ के हीं राजेश सहनी की गुमटी से मैकडवेल के 375 एमएल का 23 पीस, आइबी के 375 एमएल का 11 पीस, ओसी के 375 एमएल का चार पीस, आरएस के 180 एमएल का चार पीस, मैकडवेल के 180 एमएल का 39 पीस व आइबी के 180 एमएल का 14 पीस शराब बरामद किया गया. इधर, फुलवरिया के महेंद्र चौधरी की गुमटी से ओसी के 180 एमएल का 21 पीस व रॉयल स्टेग के 180 एमएल का 20 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया.
डुमरा : सरकार के द्वारा नयी उत्पाद नीति को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के लिए जिला प्रशासन संकल्पित है. अभियान को हर हाल में सफल बनाया जायेगा. यह बात गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाद एस ने संयुक्त रूप से कही.
कहा कि गुरुवार की रात सभी दुकानों को सील कर दी जायेगी. साथ ही देशी व मसालेदार शराब को नष्ट कर विदेशी शराब को जब्त कर लिया जायेगा. नगर परिषद क्षेत्र के 10 दुकानों पर बिवरेजेज के माध्यम से शराब की दुकान संचालित होगी.
सभी एंबुलेंस का किया जा रहा इस्तेमाल: दोनों अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के लिए जिले में उपलब्ध सभी 24 एंबुलेंस का सहयोग लिया जायेगा. जो नशे के आदि लोगों को केंद्र तक लाने का काम करेगी. जहां नशे के आदि लोगों का उपचार किया जायेगा.
कहा कि देशी शराब की बिक्री राज्य में बंद होने के बाद महुआ का उपयोग बढ़ने की काफी संभावना है और इसी क्रम में महुआ में तरह-तरह की मिलावट से दु:खद घटना की संभावना बढ़ सकती है. अत: महुआ पेड़ों व महुआ के फूलों पर पूर्ण नियंत्रण रखना आवश्यक है. बिहार एक्साइज रूल्स 2006 के तहत कोई भी व्यक्ति एक समय में 5 किलोग्राम से अधिक महुआ अपने पास नही रख सकता है. इससे अधिक रखने पर उसे नियम-7 के अंतर्गत डीएम से लाइसेंस प्राप्त करना होगा. इसके लिए उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग, बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी सीओ को सर्वे करा कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है कि सरकारी अथवा निजी भूमि पर कुल कितने महुआ पेड़ है एवं उस पर किनका मालिकाना हक है.
गन्ना पेराई के लिए भी लाइसेंस आवश्यक: बताया कि, बिहार ईंख विनियमन अधिनियम 1991 की धारा 16 के तहत बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये गन्ना की पेराई नही करनी है. इसका लाइसेंस देने के लिए ईखायुक्त बिहार सक्षम प्राधिकार है. अत: बिना अनुज्ञप्ति प्राप्त किये गन्ना की परोई का कार्य करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध रूप से गन्ना पेराई में लगे संयंत्र को नष्ट करने का निर्देश भी सीओ व थानाध्यक्ष को दिया जा चुका है. वे इसका अनुपालन करते हुए तत्संबंधी प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. सभी एसडीओ व एसडीपीओ इसका पर्यवेक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement