30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के अवैध कारोबार करने वाले जायेंगे जेल

नशामुक्ति केंद्र का हुआ उदघाटन समस्तीपुर : शराब के किसी तरह के अवैध करोबार को अब बर्दाशत नहीं किया जायेगा. इसके लिये अविंलब कारवाई करने का आदेश संबंधित विभागों को दिया गया है. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति कंेद्र का उदघाटन करते हुये कहा. वहीं उन्होनें कहा कि […]

नशामुक्ति केंद्र का हुआ उदघाटन

समस्तीपुर : शराब के किसी तरह के अवैध करोबार को अब बर्दाशत नहीं किया जायेगा. इसके लिये अविंलब कारवाई करने का आदेश संबंधित विभागों को दिया गया है. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल परिसर में नशा मुक्ति कंेद्र का उदघाटन करते हुये कहा. वहीं उन्होनें कहा कि शराब समाज के विकास में एक कोढ की तरह है.
इसलिये ऐसे लोगों को नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से उन्हें इलाज कर सही राह दिखाने की ओर अग्रसर करें. इस अवसर पर उन्होंने काउंसलर के तरीके को परखा.
निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होनें पंजीयों की भी जांच की. बतातें चलें कि लगभग 20 लाख की लागत से तैयार इस नशामुक्ति केंद्र 10 बेड का है. जिसमें सात पुरुष व तीन महिलाओं के लिये बेड है. मरीजों को ओपीडी के माध्यम से सीधे यहां केंद्र में भर्त्ती कराया जायेगा. मरीजों के इलाज के लिये तीन चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी है.इसमें डा. संजय, प्रकाश व बीपी राय को तैनात किया गया. नोडल पदाधिकारी के तौर पर डा. एएन शाही स्वंय रहेगें .मौके पर सिविल सर्जन अवध कुमार, डीएस एएन शाही सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.
बिहार को शराब से मुक्त कराने का संकल्प
समस्तीपुर : जिला के प्रबुद्ध लोगों की बैठक गणेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुयी. इसमें गौरवशाली बिहार बनाने के लिये शराब व दारु मुक्त बिहार बनाने का संकल्प लिया गया. मौके पर विनोद कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, भगवान प्रसाद सिंह, रामाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें