भागलपुर : उप विकास आयुक्त ने कहलगांव व बिहपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र और सड़क निर्माण की दो अलग-अलग योजना की रिपोर्ट में गड़बड़ी पकड़ी है. योजना की राशि निकासी के लिए दिये गये साक्ष्य में छेड़छाड़ उजागर हुई है. उन्होंने तत्कालीन कनीय अभियंता देवेंद्र प्रसाद मोदी के खिलाफ प्राथमिकी कराने का आदेश दिया है.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्र और सड़क निर्माण योजना की रिपोर्ट में मिली गड़बड़ी
भागलपुर : उप विकास आयुक्त ने कहलगांव व बिहपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र और सड़क निर्माण की दो अलग-अलग योजना की रिपोर्ट में गड़बड़ी पकड़ी है. योजना की राशि निकासी के लिए दिये गये साक्ष्य में छेड़छाड़ उजागर हुई है. उन्होंने तत्कालीन कनीय अभियंता देवेंद्र प्रसाद मोदी के खिलाफ प्राथमिकी कराने का आदेश दिया है. […]
यह है मामला. 13वें वित्त की राशि से कहलगांव व बिहपुर प्रखंड में आंगनगाड़ी केंद्र और रोड निर्माण हुआ था. इस योजना में पहली किस्त जारी हुई, जबकि दूसरी किस्त को लेकर कनीय अभियंता को निर्माण वाले स्थल पर शिलापट्ट के साथ फोटो खिंचवाकर रिपोर्ट देनी थी. इसमें निर्माण कार्य की स्थिति और शिलापट्ट एक साथ होनी चाहिए. तत्कालीन अभियंता देवेंद्र प्रसाद मोदी ने उक्त रिपेार्ट में दूसरी किस्त के लिए उप विकास आयुक्त के पास संचिका आयी, तो उसमें लगी फोटो के साथ तकनीकी छेड़छाड़ थी. उन्हें आशंका हुई कि कंप्यूटर की मदद से फोटो में बाहर से शिलापट्ट जोड़ा गया है.
यह हुई कार्रवाई. जिला अभियंता एमजेड हक ने बताया कि यह मामला कनीय अभियंता देवेंद्र प्रसाद मोदी से संबंधित है. वे अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने माना कि फोटो में कनीय अभियंता और निर्माणाधीन भवन तो है, लेकिन वहां शिलापट्ट नहीं था. इस कारण फोटो के साथ छेड़छाड़ हुई. उप विकास आयुक्त ने मामले में दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement