गोपालगंज : मांझा थाने के गौसिया गांव में क्रिकेट मैच देखने के दौरान छात्र का अपहरण कर लिया गया. परिजनों द्वारा काफी तलाश के बावजूद भी उसका सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं, पुलिस भी मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे चिंतित परिजनों की हालत खराब हो रही है. उधर, अपहरण की घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि गौसिया के रहनेवाले गिरीश देव यादव का पुत्र 15 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ शुक्ला पिछले 27 मार्च की रात में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे क्रिकेट मैच देख रहा था. इसी बीच अचानक वह घर से लापता हो गया.
परिजन तथा ग्रामीण यह सोच कि शायद वह क्रिकेट देखने के लिए किसी के यहां गया होगा, देर रात तक इंतजार करते रहे. जब 28 की सुबह तक वह नहीं लौटा, तो मामले की जानकारी मांझा पुलिस को दी. परंतु, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उधर, पीड़ित परिजन सगे-संबंधी व रिश्तेदारों के यहां पता करने में जुटे रहे. जब कहीं से कोई उम्मीद नहीं बची, तो अनहोनी की आशंका से से पूरा परिवार चीत्कार में डूब गया. छात्र के अपहरण की घटना से घर में पिछले चार दिनों से चूल्हा नहीं जला है. अपहृत युवक की मां कुंती देवी की रोने से हालत खराब है, जबकि उसके पिता कोलकाता के जगदल में जुट कंपनी में काम करते हैं.