25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात्रि 10 बजे के बाद बंद हो गयीं 129 शराब की दुकानें

दुकान में रखी शराब की बोतलों को बेचने के लिए मची रही होड़ दुकान संचालकों में भारी निराशा बेगूसराय(नगर) : शराबबंदी की पूर्व संध्या पर जिले में संचालित सभी शराब की दुकानों में रखी शराब की बोतलों को अधिक से अधिक संख्या में बेचने के लिए होड़ मची रही. हालांकि अगले दिन से दुकान नहीं […]

दुकान में रखी शराब की बोतलों को बेचने के लिए मची रही होड़

दुकान संचालकों में भारी निराशा
बेगूसराय(नगर) : शराबबंदी की पूर्व संध्या पर जिले में संचालित सभी शराब की दुकानों में रखी शराब की बोतलों को अधिक से अधिक संख्या में बेचने के लिए होड़ मची रही. हालांकि अगले दिन से दुकान नहीं खुलने को लेकर इन दुकान संचालकों व प्रतिष्ठान के मालिकों में घोर निराशा देखी गयी. दुकान बंदी और शराब के बंद हो रहे कारोबार को लेकर ऐसे कारोबारियों के चेहरे पर गम का भाव स्पष्ट दिखाई पड़ रहा था. उन्हें यह विश्वास नहीं हो रहा था कि अगले दिन से अब वो अपनी दुकान नहीं खोल पायेंगे.
सुबह से ही दुकानदार लग गये अपने अभियान में :
अहले सुबह से ही शराब दुकानदार अपने-अपने दुकान पर पहुंच कर अपने कारोबार की हो रही बंदी के मद्देनजर हिसाब-किताब में जुट गये.दुकानदारों के मन में शराब के बंद हो रहे कारोबार के चलते गमगीन माहौल में ही सही अंतिम दिन अधिक से अधिक मात्रा में शराब बेचने की होड़ भी मची रही. दुकान में रखी शराब जल्द समाप्त हो जाये इसके लिए उधार खाते में भी शराब की बोतलों की बिक्री की गयी. जैसे-जैसे दिन ढलता गया वैसे-वैसे इन कारोबारियों के चेहरे मुरझाते गये. रात्रि आठ बजे के लगभग शहर के काली स्थान स्थित शराब की दुकान,
अलका सिनेमा स्थित शराब की दुकान में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. हालांकि शराब लेकर लोग दुकान पर थोड़ा देर भी रूकना नहीं चाह रहे थे. उन्हें यह भय सता रहा था कि कहीं पुलिस की नजर न पड़ जाए. जैसे ही घड़ी की सूई 10 पर गयी कि अधिकांश दुकानों के शटर गिरने लगे. पूर्व के दिनों में बाहर से शटर बंद कर अंदर से शराब की बिक्री देर रात तक भी की जाती थी. होटलों में पहुंचने वाले लोग अधिकांश रात्रि में ही शराब की खरीदारी करते थे. लेकिन आज सब कुछ बदला-बदला हुआ था. अब कोई भी दुकानदार भूल से भी इस गलती को नहीं करना चाह रहा था.
अभियान की करायी गयी वीडियोग्राफी :खुदरा दुकानें जो फिलहाल विदेशी शराब का व्यापार कर रही थी. रात्रि 10 बजे के बाद बचे हुए स्टॉक को सील कर दिया गया. खुदरा विक्रेताओं की बची हुई शराब को बीसीबीएल के गोदाम में वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. इस पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
जहां-जहां कंपोजिट विदेशी शराब की दुकानें थी वहां भी रात्रि 10 बजे की बिक्री के बाद सभी बचे हुए देशी और मसालेदार देशी शराब को नष्ट कर विदेशी शराब एवं वीयर के स्टॉक को बीएसबीसीएल के गोदाम में सुर्पूद करने की प्रक्रिया चलती रही.
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के अलावा उत्पाद विभाग की टीम एवं जिला पुलिस प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ इस अभियान में लगी रही.
बेगूसराय नगर निगम व बीहट नगर परिषद क्षेत्र में 17 जगहों पर खुलेगी विदेशी शराब की दुकान:बेगूसराय नगर निगम और बीहट नगर परिषद क्षेत्र में 17 जगहों पर खुदरा विदेशी शराब की दुकानें नयी व्यवस्था के तहत संचालित होंगी. जिसमें बीहट चांदनी चौक वार्ड नंबर 26 में दो, वार्ड नंबर 16 बरौनी खाद कारखाना के नजदीक दो, बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के काली स्थान के समीप सुभाषिणी कांप्लेक्स में दो, वार्ड नंबर 20 पानी टंकी के नजदीक दो,
श्रीकृष्ण नगर नाला रोड में दो, न्यू प्रोफेसर कॉलोनी दिनकर नगर में एक,शहर के चित्रगुप्त नगर पोखडि़या में एक, वार्ड नंबर 20 आइएमए हॉल के सामने एक, वार्ड नंबर 37 ठठेरी गली स्थित रामानंद स्मृति कांप्लेक्स में एक, मुफ्फसिल थाना के छोटी ऐघु पानगाछी चौक के समीप एक, चांदनी चौक विशनपुर में एक एवं पानी टंकी मिलन चौक बाघा के समीप एक दुकान सरकारी स्तर पर संचालित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें