22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी. अंतिम दिन बेचने और खरीदने की लगी रही होड़ स्टॉक खत्म करने को गिराया दाम

आज से नहीं मिलेगी देशी शराब पीने-पिलानेवालों की खैर नहीं सोमवार को शराब बिक्री की दर शराब गुरुवार का दर पूर्व का दर देशी 40 45 वियर 140 90 अन्य अंगरेजी 50 प्रति बोतल अधिक दुकानों की संख्या -135 नामांकन जुलूस में कार से भारी मात्रा में शराब जब्त गोपालगंज : बरौली प्रखंड में नामांकन […]

आज से नहीं मिलेगी देशी शराब पीने-पिलानेवालों की खैर नहीं

सोमवार को शराब बिक्री की दर
शराब गुरुवार का दर पूर्व का दर
देशी 40 45
वियर 140 90
अन्य अंगरेजी 50 प्रति बोतल अधिक
दुकानों की संख्या -135
नामांकन जुलूस में कार से भारी मात्रा में शराब जब्त
गोपालगंज : बरौली प्रखंड में नामांकन के जुलूस में शामिल एक कार से शराब जब्त की गयी है. कार को छोड़ कर चालक फरार हो गया. पुलिस कार को जब्त कर कार्रवाई में जुटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवादा पंचायत के एक प्रत्याशी के द्वारा नामांकन के लिए जुलूस निकाला गया था. इसमें कई लग्जरी वाहन शामिल थे.
वाहनों में शराब और समर्थकों के लिए कई व्यवस्थाएं की गयी थीं. इसकी सूचना थानाध्यक्ष अजय कुमार को मुखबीरों ने दी. पुलिस ने सूचना के अनुरूप बरौली पट्रोल पंप के पास पहुंच कर वैगनार कार को जब्त कर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की.
पुलिस ने वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस वाहन मालिक की तलाश में जुटी थी.
आज से देशी शराब बिक्री बंद हो जायेगी. बचे शराब ध्वस्त कर दिये जायेंगे. इसको देखते हुए दुकानदारों ने स्टॉक खत्म करने के शराब की दरें कम कर दी. वहीं, पीनेवालों ने भी अंतिम दिन जम कर शराब का लुत्फ लिया. शराब दुकानों पर पूरे दिन भीड़ उमड़ी रही.
गोपालगंज :गुरुवार दिन के 11 बजे हैं. शहर की सभी शराब दुकानों पर भीड़ है. कोई पी रहा है, तो कोई खरीद रहा है. प्रत्येक दुकान पर खरीदार और बेचनेवाले व्यस्त हैं. दुकान से बाहर हटते ही मिलते हैं दो आदमी और आपस में कहते हैं-चलो यार आज जी भर कर पी लो, कल से पीना और शराब मिलना दोनों बंद हो जायेगा. जी हां, यह नजारा था 31 मार्च का, जो शराब बिक्री का अंतिम दिन था. इस अंतिम दिन को देशी शराब जहां पांच रुपये कम में बिका, वहीं विदेशी शराब 50 रुपये प्रति बोतल अधिक की दर से बिका.
अरार मोड़ स्थित दुकान पर 40 रुपये में बिकी देशी शराब : अरार मोड़ स्थित शराब दुकान पर दिन भर भीड़ उमड़ी रही. जैसे-जैसे दिन ढलता गया दुकानों पर शराब की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ बढ़ती गयी. यहां देशी शराब 45 के बदले 40 रुपये में बिका.
हॉस्पिटल चौक पर 50 रुपये अधिक में बिकी अंंगरेजी शराब : यहां कोई एक बोतल खरीद रहा था, तो कोई दो बोतल. यह नजारा था शहर के हॉस्पिटल चौक स्थित अंगरेजी शराब दुकान की. यहां शराब खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची थी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां शराब प्रति बोतल 50 रुपये महंगा बिका.
मौनिया चौक स्थित दुकान पर रहा सन्नाटा : मौनिया चौक स्थित शराब दुकान पर सन्नाटा पसरा रहा. यहां खरीदार आते रहे, लेकिन माल नहीं रहने से यहां शराब की बिक्री नहीं हुई.
कम दाम का छाया रहा ऑफर : मीरगंज. चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन मीरगंज में शराब कारोबार का जबरदस्त उफान रहा. विक्रेता से लेकर खरीदार तक अंतिम दिन कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे थे. नगर के सभी शराब की दुकानों में सुबह से शुरू हुई भीड़ शाम तक लगी रही. दुकानदार भी अंगरेजी शराब के स्टाॅक को खाली करने के चक्कर में कम दाम पर शराब बेचते देखे गये. यही हाल देशी शराब की भी रही.
लोगों का कहना था कि ऐसे शराब की बिक्री शायद ही कभी पहले हुई हो. मौके की नजाकत को देखते हुए मीरगंज पुलिस काफी सतर्क रही तथा मुख्य चौक-चौराहों पर गश्ती तेज कर दी. शहर के कुछ जाने-माने शराबियों ने बताया कि इस अंतिम मौके को वे छोड़ना नहीं चाहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें