Advertisement
अंतिम दिन सुबह 10 बजे ही बंद हो गयीं देसी शराब की दुकानें
सख्ती. शराबबंदी के सरकारी फैसले पर गंभीर दिखा स्थानीय प्रशासन सरकार के फैसले व प्रशासनिक सख्ती का परिणाम यह रहा कि 31 मार्च को रात के 10 बजे बंद होनेवाली देसी शराब की दुकानें दिन के 10 बजे ही बंद हो गयीं. जिन भट्ठियों पर हमेशा गहमागहमी रहती थी, वहां सन्नाटा पसरा रहा. भभुआ (कार्यालय) […]
सख्ती. शराबबंदी के सरकारी फैसले पर गंभीर दिखा स्थानीय प्रशासन
सरकार के फैसले व प्रशासनिक सख्ती का परिणाम यह रहा कि 31 मार्च को रात के 10 बजे बंद होनेवाली देसी शराब की दुकानें दिन के 10 बजे ही बंद हो गयीं. जिन भट्ठियों पर हमेशा गहमागहमी रहती थी, वहां सन्नाटा पसरा रहा.
भभुआ (कार्यालय) : हमेशा गहमागहमी रहने वाले देशी शराब के भट्ठियों पर 31 मार्च के दिन में ही सन्नाटाथा. जहां दिन के 10 बजे से रात के 10 बजे तक चारों तरफ भूंजा, पकौडा व मांसाहारी व्यंजनों की दुकानें लगी रहती थीं, वहां अनुमान के विपरीत 31 मार्च की दोपहर 12 बजे ही सन्नाटा था. शहर के पटनवार पेट्रोल पंप के पास चार-चार देसी शराब की दुकानें चलती थीं.
वहां शराब पीने की भी व्यवस्था थी. उम्मीद की जा रही थी कि एक अप्रैल से शराबबंदी लागू होने के कारण 31 मार्च को देसी शराब की दुकानों पर अप्रत्याशित भीड़ होगी. लेकिन, 31 मार्च को ही शराब दुकानों पर ताले लटके दिखे व दुकानों पर लिख कर टांग दिया गया था कि शराब नहीं होने के कारण दुकान बंद कर दी गयी है. शराब का स्टॉक समाप्त हो गया.
15 दिन पहले गोदाम से बंद हुई थी सप्लाइ : भभुआ स्थित बिबरेज कॉरपोरेशन ने 15 दिन पहले ही देसी शराब की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. भभुआ बिबरेज कॉरपोरेशन को सासाराम से देसी शराब कि सप्लाइ होती थी. बीते 15 मार्च को सासाराम से शराब आया था और उसे 16 मार्च को शराब दुकानदारों के बीच वितरित किया गया था.
उसके बाद से देसी शराब की आपूर्ति नहीं होने के कारण देसी शराब के दुकानदारों नहीं दी गयी थी. नतीजा यह रहा कि 31 मार्च की सुबह ही देसी शराब का स्टॉक समाप्त हो गया.
नष्ट की जायेंगी दो लाख देसी शराब की बोतलें : बिबरेज कॉरपोरेशन में जब्त कर उत्पाद विभाग द्वारा रखे गये दो लाख पांच हजार 963 बोतल शराब को गुरुवार की रात नष्ट की जायेगी.
उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने बताया कि मानक के अनुरूप देसी शराब नहीं होने के कारण दो लाख पांच हजार 963 बोतल शराब जब्त किये गये थे, जिसे 31 मार्च की रात नष्ट कर दिया जायेगा. साथ ही बिबरेज कॉरपोरेशन में जितना भी शराब होगा, उसे भी नष्ट किया जायेगा. हालांकि, बिबरेज कॉरपोरेशन के गोदाम में महज 14 बोतल ही देसी शराब स्टॉक में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement