14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी चापाकल में समरसेबुल डाल किया जा रहा निजी उपयोग

पूर्वी उंटा के महादलित परिवार ने जनता दरबार में की शिकायत 55 मामलों की हुई सुनवाई जहानाबाद नगर : शहरी क्षेत्र के पूर्वी उंटा मोहल्ले के रहने वाले दलित व महादलित समुदाय के लोगों ने शिकायत की है कि विधायक कोटे से लगाये गये सरकारी चापाकल में एक व्यक्ति द्वारा समरसेबुल डालकर निजी उपयोग किया […]

पूर्वी उंटा के महादलित परिवार ने जनता दरबार में की शिकायत

55 मामलों की हुई सुनवाई
जहानाबाद नगर : शहरी क्षेत्र के पूर्वी उंटा मोहल्ले के रहने वाले दलित व महादलित समुदाय के लोगों ने शिकायत की है कि विधायक कोटे से लगाये गये सरकारी चापाकल में एक व्यक्ति द्वारा समरसेबुल डालकर निजी उपयोग किया जा रहा है. जिसके कारण उनलोगों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. विधायक कोटे से महादलितों के लिए पहाड़ी चापाकल लगाया गया था. जिससे महादलित परिवार के लोग पीने के लिए पानी का उपयोग करते थे.
लेकिन मोहल्ला निवासी निरंजन कुमार द्वारा उक्त चापाकल में समरसेबुल डालकर निजी उपयोग किया जा रहा है. जिससे महादलितों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में महादलित परिवार के कई लोगों ने जनता दरबार में शिकायत की. इनकी शिकायतों पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि आठ दिनों के अंदर उक्त चापाकल को अतिक्रमणमुक्त कराया जाये. जनता के दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में विशेष शिकायत निवारण पदाधिकारी ज्ञान शंकर दास द्वारा 55 मामलों की सुनवाई की गयी.
जनता दरबार में घोसी प्रखंड के शाहपुर पंचायत से आये कई लोगों ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन में गड़बड़ी की शिकायतें की. उनका कहना था कि उनके द्वारा जिस वार्ड के लिए नामांकन किया गया था. नोटिस बोर्ड पर दूसरे वार्ड से उनका नाम प्रकाशित कर दिया गया. इसकी शिकायत बीडीओ से किये जाने पर वे सूची में संशोधन करने मे आनाकानी कर रहे हैं. जनता दरबार में पंचायत चुनाव से संबंधित अन्य कई शिकायतें आयी. वहीं मतदाता सूची में नाम जोड़ने, दलितों के लिए अलग मतदान केंद्र बनाने, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने आदि से संबंधित भी शिकायतें भी आयी. जिसे निष्पादन के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी के पास भेज दिया गया.
दुकान से 80 हजार की सामग्री चोरी : करपी, अरवल. खीरी मोड़ थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार स्थित चंदन स्टूडियो से चोरों ने गुरुवार की रात हजारों रुपये की सामग्री चुरा ली. दुकानदार सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान में रखा लैपटॉप, मॉनिटर, तीन कैमरा, पांच मोबाइल सेट एवं छह हजार रुपये नकदी समेत 80 हजार रुपये की सामग्री गायब थी.
इस संबंध में खीरी मोड़ थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें