16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने कहा, अवैध गर्भपात के लिए महिलाओं को किया जाए दंडित

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप के अवैध गर्भपात के लिए महिलाओं को सजा दिये जाने संबंधी हालिया विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजनीतिक विरोधियों द्वारा टिप्पणी को ‘भयानक’ और ‘शर्मनाक’ करार दिये जाने के कारण राजनीतिक भूचाल आ गया है. एमएसएनबीसी न्यूज चैनल के […]

वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप के अवैध गर्भपात के लिए महिलाओं को सजा दिये जाने संबंधी हालिया विवादास्पद टिप्पणी के बाद राजनीतिक विरोधियों द्वारा टिप्पणी को ‘भयानक’ और ‘शर्मनाक’ करार दिये जाने के कारण राजनीतिक भूचाल आ गया है. एमएसएनबीसी न्यूज चैनल के मेजबान ने कल एक साक्षात्कार में ट्रंप से पूछा था, ‘‘गर्भपात के लिए आप सजा में यकीन रखते हैं, हां या ना?’ जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘कुछ सजा मिलनी चाहिए.’ मेजबान ने पूछा, ‘‘महिलाओं के लिए?’ जवाब में ट्रंप (69) ने कहा, ‘‘हां, कुछ सजा होनी चाहिए.’ ट्रंप की टिप्पणी पर उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों और महिला कार्यकर्ताओं द्वारा इन ‘अपमानजनक’ टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना किये जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.

डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड में आगे चल रही हिलेरी क्लिंटन ने टिप्पणियों को ‘भयानक’ करार दिया है. एक ट्वीट में क्लिंटन ने (68) ने कहा, ‘‘इससे बुरा और क्या हो सकता है. यह तो डराने वाला बयान है.’ डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड में शामिल बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि टिप्पणी काफी ‘शर्मनाक’ हैरिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी की दौड में शामिल टेड क्रूज ने कहा है, ‘‘एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने यह साबित कर दिया है कि उन्होंने मुद्दों को लेकर गंभीरता से विचार नहीं किया है और सिर्फ ध्यान आकर्षित करने के लिए वह कुछ भी कह देंगे.’ हालांकि, विवाद बढने पर ट्रंप ने तुंरत स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि अवैध काम करने वाले डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर कांगे्रस गर्भपात को गैरकानूनी करने के लिए कानून पास करती है और संघीय अदालतें इस कानून को सही ठहराती हैं या संघीय और राज्य कानून के तहत कोई राज्य गर्भपात पर प्रतिबंध की अनुमति देता है तो एक महिला के साथ इस अवैध कृत्य करने वाले डॉक्टर या किसी अन्य व्यक्ति को कानूनी तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए ना कि महिला को.’ ट्रंप ने कहा, ‘‘इस मामले में महिला एक पीडिता है क्योंकि उसकी कोख में एक जिंदगी है.
रोनाल्ड रीगन की तरह मेरा रुख बदला नहीं है, मैं कुछ अपवाद को छोडकर जिंदगी के पक्ष में हूं’ हालांकि उनके अभियान को पहले ही नुकसान हो चुका है. डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के चेयर डेबी वासेरमैन शुल्ज ने कहा कि महिलाओं के प्रति ट्रंप की नीचता और अपमान की कोई सीमा नहीं है. शुल्ज ने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से यह ट्रंप और रिपब्लिकन उम्मीदवार होंगे जिन्हें नवंबर में सजा दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें