मुंबई : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाना है. एक ओर पूरे देश में टीम इंडिया की जीत को लेकर दुआएं की जा रही हैं, तो दूसरी ओर सट्टा बाजार गर्म है.
सट्टोरियों की नजर में भारत,वेस्टइंडीज पर जोरदार जीत दर्ज करेगा और विश्वकप का भी खिताब करेगा. इधर मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत और वेस्टइंडीज मैच को लेकर अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद ने भी भविष्यवाणी की है.
दाऊद ने भविष्यवाणी की है कि वेस्टइंडीज को हराकर भारत फाइनल में पहुंचेगा और टी-20 विश्वकप का खिताब भी अपने नाम करेगा. दाऊद की इस भविष्यवाणी के बाद सट्टा बाजार गर्म हो गया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान 2500 करोड़ रुपये का सट्टा लगाया गया था, लेकिन सेमी फाइनल के मुकाबले को लेकर यह रिकार्ड भी टूट गया है. खबर है कि भारत और वेस्टइंडीज मैच को लेकर 4000 करोड़ रुपये की बोली लगायी गयी है.
* सट्टा बाजार में कोहली पर भारी रोहित शर्मा
सट्टा बाजार से एक चौंकाने वाली खबर है. मौजूदा टी-20 विश्वकप में भारत की ओर से सुपर फ्लोप रहे रोहित शर्मा को लेकर सट्टा बाजार में काफी दांव लगे हैं. मीडिया में चल रही खबरों को अगर सच्च मानें तो रोहित कोहली पर भारी पडते नजर आ रहे हैं. हालांकि सट्टोरियों की नजर में टॉप में क्रिस गेल हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा. सट्टा बाजार में ऐसी उम्मीद है कि आज रोहित शर्मा का बल्ला चलेगा. ज्ञात हो रोहित शर्मा आज अपने होम ग्राउंड में खेलेंग.