मिस्र के इजिप्ट एयर के विमान को नाटकीय तरीक़े से अपहरण करने वाले शख़्स के साथ सेल्फ़ी लेने वाले एक ब्रितानी यात्री ने कहा कि वह अपहर्ता की आत्मघाती बेल्ट को नज़दीक से देखना चाहते थे.
हेल्थ और सेफ़्टी ऑडिटर बेन इन्स ने कहा कि वह विपरीत हालात में भी ख़ुश रहने की कोशिश कर रहे थे.
उनके मुताबिक़ उन्हें लगा था कि अगर बम असली भी होता, तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं था.
इन्स ने कहा कि यह अब तक की सबसे बेहतरीन सेल्फ़ी है. हालांकि असल में यह तस्वीर एक एयर हॉस्टेस ने ली थी.
साइप्रस की एक अदालत ने विमान अगवा करने वाले मिस्र के व्यक्ति को आठ दिन तक हवालात में रखने के निर्देश दिए हैं.
इस व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही नहीं बताई जा रही है.
एलेक्जेंड्रिया से क़ाहिरा जा रहे विमान को इस व्यक्ति ने यह कहते हुए साइप्रस ले जाने को कहा था कि उसने आत्मघाती बेल्ट पहन रखी है.
बाद में फ़्लाइट एमएस181 के सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रिहा कर दिए गए. विमान अपहरण करने वाले ने आत्मसमर्पण कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)