Advertisement
बस पड़ाव की बंदोबस्ती रद्द
सासाराम (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बस पड़ाव की मंगलवार को 2016-17 की हुई नीलामी को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बस पड़ाव की अधिकतम बोली 29 लाख 70 हजार रुपये लगायी गयी, जबकि सुरक्षित जमा राशि 29 लाख 57 हजार […]
सासाराम (नगर) : नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बस पड़ाव की मंगलवार को 2016-17 की हुई नीलामी को रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि बस पड़ाव की अधिकतम बोली 29 लाख 70 हजार रुपये लगायी गयी, जबकि सुरक्षित जमा राशि 29 लाख 57 हजार नौ सौ रुपये है.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में बस पड़ाव से नगर पर्षद द्वारा की गयी वसूली में 34 लाख रुपये वसूला गया था. वह वसूली तब हुई जब प्रति बस सिर्फ 25 रुपये लिया जाता था.
जबकि, वर्ष 2016-17 के लिए प्रति बस 50 रुपये वसूली के लिए सशक्त स्थायी समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है. ऐसे में नगर पर्षद को लाखों रुपये की राजस्व की क्षति पहुंचने वाली है. नगर पर्षद के वित्तीय हित को ध्यान में रखते हुए बस पड़ाव की बंदोबस्ती को रद्द कर दिया गया है. इधर, बस पड़ाव की नीलामी लेने वाले अभिकर्ता उमेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा नीलामी के बाद 23 लाख रुपये जमा कराया गया है. हम इस आदेश के खिलाफ हाइकोर्ट में जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement