11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों वर्गों में रांची ने जीता खिताब

गुमला में पांचवीं राज्य स्तरीय शहीद जतरा टाना भगत कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. विजेता व उपविजेता टीम को स्पीकर, डीसी व एसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. गुमला : 5वीं राज्यस्तरीय शहीद जतरा टाना भगत कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में रांची जिला की टीम विजयी रही. महिला वर्ग में रांची की […]

गुमला में पांचवीं राज्य स्तरीय शहीद जतरा टाना भगत कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. विजेता व उपविजेता टीम को स्पीकर, डीसी व एसपी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
गुमला : 5वीं राज्यस्तरीय शहीद जतरा टाना भगत कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला वर्ग में रांची जिला की टीम विजयी रही. महिला वर्ग में रांची की टीम ने गुमला की टीम को 33-16 से पराजित किया. पुरुष वर्ग में रांची की टीम ने गुमला की टीम को 56-34 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.
पहला मैच महिला वर्ग के बीच हुआ. इसमें गुमला जिला की टीम की शुरुआत अच्छी रही. मध्यांतर तक रांची टीम का 16 अंक व गुमला टीम का छह अंक रहा. मध्यांतर के बाद खेल के अंत तक रांची टीम अपने खाते में 17 अंक और बटोरते हुए कुल 33 अंक बनायी. गुमला टीम के खिलाड़ी अपने खाते में आठ अंक ही जोड़ पाये. पुरुष वर्ग में भी गुमला टीम के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया. मध्यांतर तक रांची टीम 29 व गुमला टीम 12 अंक बनायी.
मध्यांतर के बाद अंत तक रांची की टीम 27 अंक और बनायी. गुमला टीम 22 अंक और बना कर 34 अंक पर ही सिमट गयी. मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, विशिष्ट अतिथि गुमला डीसी श्रवण साय व एसपी भीमसेन टुटी ने महिला -पुरुष के दोनों विजेता व उपविजेता तथा तृतीय स्थान पर रहनेवाले महिला व पुरुष में बोकारो तथा चतुर्थ स्थान पर रहनेवाले महिला वर्ग में सिमडेगा व पुरुष वर्ग में जामताड़ा की टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया.
मैच में सभी जिलों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा
विशिष्ट अतिथि डीसी श्रवण साय ने कहा कि मैच में सभी जिलों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा. सबसे अच्छा प्रदर्शन करनेवाली टीम का जीत का सेहरा पहनने का अवसर मिला.
हारनेवाली टीम को निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें और भी ज्यादा अभ्यास कर खेल में निखार लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता खेल प्रतिभा को निखारने के लिए होता है. जब ऐसा अवसर मिलता है, तो खिलाड़ियों को पूरा-पूरा लाभ उठाना चाहिए.
एथलेटिक्स को बढ़ावा देने की जरूरत : िवधानसभा
विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने मैच में प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि 1978 में एकीकृत बिहार के समय अरविंद पन्ना जैसे खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया था. पूरे विश्व में देश का परचम लहराया था. वर्तमान में जिले को उन्हीं के जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है.
श्री उरांव ने कहा कि हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स जैसे खेल यहां काफी लंबे अरसे से खेला जाता रहा है. देखा जा रहा है कि एथलेटिक्स में खिलाड़ियों का रुझान नहीं है. खिलाड़ियों को एथलेक्टिस में भी बढ़ावा देने की जरूरत है.
कस्तूरबा गांधी बािलका िवद्यालय की बच्चियों ने पेश किया नृत्य
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गुमला की छात्राओं ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, बीडीओ उमेश कुमार स्वांशी, पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी त्रिभुवन बैठा, सीओ सुनील चंद्र, एएम त्रिपाठी, सरवर इमाम, सुशील कुमार, जीतेंद्र सिंह, भाजपा युवा नेता मिशिर कुजूर, भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें