17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में शुरू हुआ कुंती का इलाज

रांची : टंडवा स्थित मिश्राैल की बीमार कुंती का रांची में इलाज शुरू हो गया है. कुंती के परिजन बुधवार को राजधानी के गुलमोहर अस्पताल में इलाज के लिए ले आये थे. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार ने कुंती को देखने के बाद परामर्श दिया़ उन्होंने बताया कि मरीज का कई चरण […]

रांची : टंडवा स्थित मिश्राैल की बीमार कुंती का रांची में इलाज शुरू हो गया है. कुंती के परिजन बुधवार को राजधानी के गुलमोहर अस्पताल में इलाज के लिए ले आये थे. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार ने कुंती को देखने के बाद परामर्श दिया़ उन्होंने बताया कि मरीज का कई चरण में इलाज होगा़

वर्तमान में उसकाे फिजियोथेरेपी करायी जायेगी. अगर इससे कुछ सुधार हुआ, तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी़ अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राजीव कुमार कुंती को व्यायाम बताया़ इसके बाद उसे घर जाने की अनुमति दे दी गयी़ कुंती को 15 दिन बाद फिर अस्पताल बुलाया गया है़

प्लास्टर कास्टिंग की जायेगी: डॉ अंचल नेे बताया कि मरीज का फिजियोथेरेपी के बाद प्लास्टर कास्टिंग की जायेगी़ इससे काफी सुधार होने की संभावना है़ हालांकि हड्डी जुड़ने में मरीज को थोड़ी परेशानी हो सकती है़ यह बीमारी आर्थराइटिस का ही एक रूप है़

विधायक के सहयोग से हो रहा इलाज : टंडवा : प्रभात खबर में बीमार कुंती से संबंधित खबर छपने के बाद उसकी मदद को लेकर हर दिन कई हाथ आगे बढ़ रहे हैं. विधायक के सहयोग से बुधवार को कुंती को इलाज के लिए रांची ले जाया गया. कुंती के साथ उसकी मां तिलवा, शिक्षक नीरज मिश्रा व दिनेश कुमार भी गये. कुंती को रांची भेजने में वाहन समेत अन्य सुविधा हिंदू जागरण मंच के प्रदेश मंत्री राजेश सोनी ने उपलब्ध करायी.

तिलवा ने ‘प्रभात खबर’ का आभार जताया : कुंती की मां लोगों से मिल रहे सहयोग को लेकर कहा कि वे सभी लोगों का शुक्रगुजार है.

जिन्होंने उनकी बेटी के इलाज में हाथ आगे बढ़ाये हैं. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने उनके जीवन में नयी रौशनी लायी है.

विदेशी मीडिया में भी आयेगी कुंती : ‘प्रभात खबर’ में कुंती के खबर छपने के बाद अब उसकी खबरें विदेशी मीडिया में आयेगी. ब्रिटिश न्यूज एजेंसी के एक पत्रकार तान्या

ने कुंती से जुड़ी कई जानकारी

टंडवा के स्थानीय पत्रकारों से ली. जानकारों का कहना है कि विदेश

में कुंती के खबर आने के बाद उसके मदद को लेकर कई और हाथ आगे बढ़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें