पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास बुधवार को दो बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़िया निवासी रंजीत गुप्ता बाइक से शहरपुर से पाकुड़िया जा रहा थे. इसी क्रम में पीछे से जोंका निवासी बिटु बेसरा व डूमरसोल निवासी सुभाष हांसदा अपनी बाइक तेज गति चलात आ रहे थे.
अनियंत्रित होकर दोनों बाइक टकरा गयी. इसमें सवार ती युवक हो गये. चिकित्सकों ने बताया कि रंजीत गुप्ता व बिटु बेसरा की स्थिति गंभीर देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. वहीं सुभाष हांसदा का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर थाना ले आया है.