मिंटू िसंह की गोली मार हत्या
बसडिला गांव में शातिर अपराधी मिंटू सिंह की गैंगवार में हत्या की बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. मिंटू पर हत्या, लूट समेत दो दर्जन आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. वह सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता त्रिपुरारि शरण शर्मा हत्याकांड में भी आरोपित था.
गोपालगंज : नगर थाने के बसडिला बाजार में मंगलवार की देर रात शातिर अपराधी मिंटू सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद अपराधी बाइक से थावे की ओर भाग निकले. मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. मृतक मिंटू सिंह पंद्रह दिन पहले जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया था. उस पर हत्या, लूट समेत 23 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
पुलिस ने मृतक के पिता ललन सिंह के बयान पर चैनपट्टी गांव के संजय सिंह और राज किशोर सिंह को नामजद किया है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात किसी के फोन आने पर मिंटू सिंह घर से अपने साले सोनू खां के साथ निकला था. चैनपट्टी से बसडिला बाजार पहुंचते ही बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधूंध फायरिंग कर गोलियों से छलनी कर दिया,
जिससे घटना स्थल पर ही मिंटू सिंह की मौत हो गयी. वहीं, मृतक का रिश्तेदार सोनू खां किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग निकला. मौके पर पहुंची पुलिस रात को ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार, नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह, कुचायकोट थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, बरौली थानाध्यक्ष अजय कुमार, सिधवलिया और मांझा समेत कई थानों की पुलिस पहुंच कर जांच की.
पुलिस ने रात में ही अपराधियों की तलाश में इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. दूसरी तरफ हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बुधवार को पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने इस संबंध में कहा कि हत्या गैंगवार में किये जाने की संभावना है. पुलिस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है. मोबाइल पर कॉल किसने करके बुलाया था, इसकी भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है.