10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषेश चर्चा . जिला मॉनिटरिंग सेल ने की बैठक

नये भवन में शिफ्ट होगा जेल विभिन्न मामलों में एक सप्ताह के भीतर केस डायरी इंज्यूरी रिपोर्ट भेजने का निर्देश जमुई : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला मॉनिटरिंग सेल की बैठक हुई. बैठक में जमुई जेल के नवनिर्मित भवन में जेल के शिफ्ट करने, जेल में चिकित्सकीय […]

नये भवन में शिफ्ट होगा जेल

विभिन्न मामलों में एक सप्ताह के भीतर केस डायरी इंज्यूरी रिपोर्ट भेजने का निर्देश
जमुई : जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला मॉनिटरिंग सेल की बैठक हुई. बैठक में जमुई जेल के नवनिर्मित भवन में जेल के शिफ्ट करने, जेल में चिकित्सकीय सुविधा, व्यवहार न्यायालय के आवास, कार्यालय व खिड़कियों के मरम्मति कार्य,
किशोर न्याय परिषद को व्यवहार न्यायालय परिसर के समीप दूसरे भवन में शिफ्ट करने पर चर्चा की गयी. साथ ही विभिन्न मामलों में एक सप्ताह के भीतर केस डायरी इंज्यूरी रिपोर्ट के साथ भेजने, होम गार्ड के जवानों को न्यायिक पदाधिकारियों के आवास में सुरक्षा के उद्देश्य से,
सुरक्षा प्रहरी के लिए तीन-चार रूम का आवास व्यवहार न्यायालय परिसर में बनाने, व्यवहार न्यायालय परिसर में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने वार एसोसिएशन के भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने, किशोर न्याय परिषद के सदस्यों का चयन करने तथा व्यवहार न्यायालय के प्रवेश द्वार पर ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने आदि पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर सीजेएम एसबीएन त्रिपाठी, एडीजे विक्रम सिंह,
जिलाधिकारी डा.कौशल किशोर, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, सिविल सर्जन डा.अजीत कुमार, प्रमंडलीय वन पदाधिकारी नंदकिशोर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शिवशंकर दयाल, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग भानु प्रताप सिंह, निदेशक डीआरडीए रामनिरंजन चौधरी, डीसीएलआर संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें