बेतिया : शहर के विकास पर वित्तीय वर्ष 2016-17 में 38.76 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य नगर परिषद ने इस बार निर्धारित किया है. नगर परिषद के बजट में यह निर्णय लिया गया है. जबकि इस वित्तीय वर्ष नप ने आय के लिए 29.28 करोड़ लक्ष्य भी निर्धारित किया है. नप सभापति जनक साह की अध्यक्षता में पेश हुई बजट में यह जानकारी सामने आयी. बुधवार को नप इओ विपिन कुमार ने बताया कि इस वर्ष के लिए नगर परिषद का बजट 48.17 करोड़ का तैयार किया गया है.
जो पिछले वर्ष की तुलना में 20 लाख रुपया ज्यादा है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक शहर के विकास में 37 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसमें सड़क, नाला व नप में सफाई व कार्य संबंधित संसाधनों की खरीदारी की जायेगी. बुधवार को हुई इस बजट बैठक में नप इओ विपिन कुमार, उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, प्रधान लिपिक मुज्जमिल, रमण कुमार आदि उपस्थित थे.