19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल से निर्माणाधीन जलमीनार अब भी अधूरी

कैसे बुझेगी प्यास लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित लाली पहाड़ी-काली पहाड़ी के समीप प्रस्तावित जलमीनार शिलान्यास के तीन वर्ष बाद भी अधूरी है. लगभग 3.40 करोड़ की लागत से बनने वाली इस जलमीनार का तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था. वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री के द्वारा शहर में जलापूर्ति […]

कैसे बुझेगी प्यास

लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित लाली पहाड़ी-काली पहाड़ी के समीप प्रस्तावित जलमीनार शिलान्यास के तीन वर्ष बाद भी अधूरी है. लगभग 3.40 करोड़ की लागत से बनने वाली इस जलमीनार का तीन वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिलान्यास किया था. वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री के द्वारा शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तीन जलमीनार का शिलान्यास रिमोट द्वारा स्थानीय केआरके मैदान से किया गया था.
लेकिन तीन वर्ष बाद एक भी जलमीनार को चालू नहीं किया जा सका. वार्ड नंबर एक अशोक धाम व पुरानी बाजार पीएचइडी कार्यालय के समीप जलमीनार बनकर लगभग तैयार है व यहां पाइप बिछाने का काम भी अंतिम चरण में है. लेकिन लाली पहाड़ी-काली पहाड़ी में नगर परिषद द्वारा बाजार समिति के समीप उपलब्ध कराये गये जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपना हक जताकर कार्य बाधित कर दिया गया.
तब से उक्त योजना का कार्य बंद है व विभागीय लापरवाही का दंश शहरवासी झेल रहे हैं. उक्त योजना में पुराना अस्पताल से पम्पिंग द्वारा पाइप से जलमीनार में पानी भरकर जलापूर्ति की जानी थी. बताते चलें कि वर्ष 2006 में तत्कालीन सांसद ललन सिंह द्वारा 49 लाख 20 हजार की लागत से योजना का शिलान्यास किया गया था. बाद में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2013 में तीन करोड़ 40 लाख की लागत से योजना का दुबारा शिलान्यास किया. इधर योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें