मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापार चौरसिया बहियार में पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर मुक्ति यादव के वासा से दो अपराधी को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देशी कट्टा व 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोनों किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीकारामपुर के चौरसिया बहियार में मुक्ति यादव के बासा पर कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर जमे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा.
टीकारपुर में पदस्थापित अक्षय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ छापेमारी की और वहां से श्रीतलाल टोला निवासी विपिन यादव एवं नागो यादव को गिरफ्तार किया. उसके पास से 2 देशी कट्टा व 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि ये लोग हथियार के बल पर दियारा क्षेत्र में खेत में लगे किसानों के फसल लूटने का काम करता है. इनकी गिरफ्तारी से किसानों को राहत मिलेगी. क्योंकि वर्तमान समय में फसल कटाई का कार्य चल रहा है. जिस पर इन अपराधियों की नजर थी. पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.