14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची कोषागार में देर रात होता रहा काम

रांची: समाहरणालय में बुधवार को लोगाें की भीड़ रही. यह भीड़ विभिन्न कार्यालयों से आये कर्मचारियों की थी. विपत्र पारित कराने को लेकर कर्मचारी रांची कोषागार के सामने जम रहे. सुबह 10 बजे से ही कोषागार में कर्मचारी आने लगे थे. प्रखंड कार्यालय व समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी विपत्र पारित कराने को लेकर […]

रांची: समाहरणालय में बुधवार को लोगाें की भीड़ रही. यह भीड़ विभिन्न कार्यालयों से आये कर्मचारियों की थी. विपत्र पारित कराने को लेकर कर्मचारी रांची कोषागार के सामने जम रहे. सुबह 10 बजे से ही कोषागार में कर्मचारी आने लगे थे. प्रखंड कार्यालय व समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारी विपत्र पारित कराने को लेकर परेशान दिखे.

लोग अपने-अपने स्तर से विपत्र पारित कराने में लगे रहे. दिन के करीब 12 बजे कुछ लोगों ने रांची कोषागार के समक्ष चेक पास कराने को लेकर हंगामा भी किया. ये लोग भवन-एक कार्यालय के थे. हंगामे की सूचना पर एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद ने दोनों कार्यालयों के समक्ष पुलिस बल की तैनाती करवा दी. देर रात तक रांची कोषागार में काम होता रहा. कर्मचारी डटे रहे.

वित्त विभाग का पत्र आया क्या? : कोषागार के बाहर वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र को लेकर चर्चा होती रही. कुछ कर्मचारियों ने कहा कि वित्त विभाग से कोई पत्र आनेवाला है. इसको लेकर कुछ कर्मचारी वित्त विभाग के कर्मियों से फोन पर बात कर वित्त विभाग द्वारा संशोधित पत्र के बारे में बार-बार पूछ रहे थे.

रांची कोषागार में 7200 विपत्र पारित : जिला कोषागार पदाधिकारी मीरा गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष रांची कोषागार में अब तक 7200 विपत्र पारित किये गये हैं. यह संख्या बढ़ भी सकती है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 9700 विपत्र पारित किये गये थे.

लिंक फेल रहा : रांची़ समाहरणालय में बुधवार को लिंक फेल रहा. इसका असर रांची कोषागार में भी दिखा. इस कारण विपत्र लोड करने में काफी परेशानी हुई. देर शाम तक लिंक फेल रहा. इस वजह से कंप्यूटर से संबंधित सभी कार्य प्रभावित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें