कोलकाता : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से कड़े सुरक्षा उपाय अपनाये जा रहे हैं. चुनाव में किसी प्रकार का काला धन इस्तेमाल न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत अब तक सात करोड़ से अधिक नकद रुपये जब्त किये जा चुके हैं.
Advertisement
विधानसभा चुनाव : सात करोड़ से अधिक नकद जब्त
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से कड़े सुरक्षा उपाय अपनाये जा रहे हैं. चुनाव में किसी प्रकार का काला धन इस्तेमाल न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाये जा रहे हैं. इसके तहत अब तक सात करोड़ से अधिक नकद रुपये जब्त किये जा चुके हैं. उप मुख्य चुनाव अधिकारी […]
उप मुख्य चुनाव अधिकारी अमित ज्योति भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की ओर से अब तक 4,86,23,750 रुपये, फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा 91,75,719 रुपये और स्टैटिक सर्वेलेंस टीम की ओर से 1,46,92,390 रुपये जब्त किये गये हैं. यानी अब तक कुल 7,24,91,859 रुपये जब्त किये गये हैं. श्री भट्टाचार्य ने अब तक मिली शिकायतों का भी ब्योरा दिया.
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 9914 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 8898 का निबटारा कर दिया गया है और 1016 निबटारे की प्रक्रिया में हैं. इनमें से राजनीतिक दलों से 5276 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 4765 का निबटारा हो चुका है और 511 निबटारे की प्रक्रिया में हैं. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग से पहली बार निर्देश आया है कि उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम यानी कि जहां इवीएम मतदान के बाद रखी जायेंगी, वहां की सुरक्षा का जायजा लेने की अनुमति होगी. इसके अलावा सीसीटीवी के द्वारा भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement