13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच के बाद होगी कुष्ठ की पुष्टि

बिहारशरीफ : नालंदा जिले को लेप्रोसी मुक्त बनाने के उद्देश्य से लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अभियान के पहले दिन 49 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है. संदिग्ध कुष्ठ मरीजों की चिकित्सीय जांच के बाद ही बीमारी की सही तौर पर पुष्टि हो सकेगी. संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. लेप्रोसी केस डिडेक्शन […]

बिहारशरीफ : नालंदा जिले को लेप्रोसी मुक्त बनाने के उद्देश्य से लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अभियान के पहले दिन 49 संदिग्ध मरीजों की पहचान की गयी है. संदिग्ध कुष्ठ मरीजों की चिकित्सीय जांच के बाद ही बीमारी की सही तौर पर पुष्टि हो सकेगी. संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. लेप्रोसी केस डिडेक्शन कंपेन अभियान जिले के 17 प्रखंडों में सोमवार से चलाया जा रहा है. यह 10 अप्रैल तक निरंतर चलता रहेगा.
डीएसओ ने लिया अभियान का जायजा : डीएसओ डॉ. रवींद्र कुमार एवं चिकित्सीय पर्यवेक्षक उमेश प्रसाद ने अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को राजगीर एवं सिलाव प्रखंडों का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने कुष्ठ खोज अभियान का जायजा लिया. इस दौरान राजगीर एवं सिलाव प्रखंडों में कुष्ठ के नये मरीजों की खोज में लगी टीमों के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश दिये. अभियान में शामिल खोजी दल प्रखंड के हरेक गांव के प्रत्येक घर के सदस्यों की जांच करने में लगे हैं. दल में शामिल आशा महिलाओं एवं पुरुष वोलेंटियर पुरुषों की जांच कर रहे हैं. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार ने बताया कि चिह्नित किये गये कुष्ठ के संदिग्ध मरीजों की चिकित्सीय जांच की जा रही है. बीमारी की पुष्टि हो जाने के बाद संबंधित लोगों को विभाग की ओर से नि:शुल्क एमडीटी की दवा उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें