10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में साइंस व 10 दिनों में आर्ट्स का रिजल्ट

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पार्ट वन साइंस व आर्ट्स के रिजल्ट के प्रकाशन के लिए दिन-रात तैयारी में जुटी है. कॉमर्स का रिजल्ट होली से पहले ही प्रकाशित कर दिया गया था. हालांकि विवि प्रशासन ने दावा किया था कि होली से पहले-पहले पार्ट वन के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया जायेगा. समय […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पार्ट वन साइंस व आर्ट्स के रिजल्ट के प्रकाशन के लिए दिन-रात तैयारी में जुटी है. कॉमर्स का रिजल्ट होली से पहले ही प्रकाशित कर दिया गया था. हालांकि विवि प्रशासन ने दावा किया था कि होली से पहले-पहले पार्ट वन के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया जायेगा. समय से रिजल्ट नहीं आने से छात्र बेचैन हैं. पहले से ही सत्र लेट चल रहा है.
विवि के प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि साइंस विषय के दो दिनों के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा. रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में हैं.

आटर्स के रिजल्ट का काम जारी है.10 दिनों के अंदर आर्ट्स विषय के भी रिजल्ट प्रकाशित कर दिये जायेंगे. रिजल्ट तैयार करने में काफी सावधानी बरती जा रही है. विवि को पेंडिंग रिजल्ट से इस बार कुछ हद तक निजात मिलेगा. उन्होंने कहा कि रिजल्ट उन्हीं छात्रों का पेंडिंग हो रहा है. जिन्होंने नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर व रोल नंबर सही-सही नहीं लिखा है. ज्यादातर संबद्ध कॉलेजों में इस प्रकार की गड़बड़ी सामने आयी हैं. उन कॉलेजों की सूची व छात्रों की सूची तैयार की जा रही है. रिजल्ट में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रह जाये, इसके लिए संबंधित अधिकारी को विशेष हिदायत दी गयी है.


प्रतिकुलपति ने बताया कि पूर्व से चल रहे पेंडिंग रिजल्ट में भी काफी कमी आयी है. तीन हिस्सा से भी ज्यादा पेंडिंग रिजल्ट का काम पूरा हो चुका है. पार्ट थ्री में लगभग पांच सौ पेंडिंग रिजल्ट बचे हैं. इसे भी महीने भर के अंदर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. पार्ट वन कॉमर्स के हो चुके रिजल्ट में पेंडिंग मामले बहुत कम सामने आये हैं. 10 से कम छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग का मामला सामने आया था, उसे भी दूर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें