11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ का घाट महज 18.40 लाख में बिका

दो बार साहिबगंज-मनिहारी फेरीघाट की बंदोबस्ती टल जाने के बाद आखिरकार मंगलवार काे बोली लग ही गयी. उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को यह बोली लगायी गयी थी. लेकिन इस बार एक बात खास रही. जो घाट दो साल के लिए ढाई करोड़ में 15 मार्च को बिका था वही घाट इस बार एक वर्ष के […]

दो बार साहिबगंज-मनिहारी फेरीघाट की बंदोबस्ती टल जाने के बाद आखिरकार मंगलवार काे बोली लग ही गयी. उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को यह बोली लगायी गयी थी. लेकिन इस बार एक बात खास रही. जो घाट दो साल के लिए ढाई करोड़ में 15 मार्च को बिका था वही घाट इस बार एक वर्ष के लिए महज 18.40 लाख में ही बिक गया.
साहिबगंज : मंगलवार को हुए डाक में यह घाट नाव यातायात सहयोग समिति को दी गयी है. मंगलवार को बंदोवस्ती के बाद डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दो आवेदनकर्ता द्वारा कागजात व पूर्ण रूपेण नहीं रहने पर दोनों को बंदोबस्ती में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गयी.
बता दें कि 15 मार्च को ढाई करोड़ की बोली दो साल के लिए पत्थर व्यवसायी प्रकाशचंद्र यादव ने लगायी थी. उन्होंने छह लाख रुपया सुरक्षित राशि के रूप में प्रशासन के पास जमा भी कर दिया था. लेकिन समय पर अन्य राशि जमा नहीं करने व समिति के कागजात नहीं प्रस्तुत करने के बाद प्रशासन ने उक्त बंदोवस्ती को रद्द कर दिया.
दूसरी बोली सोमवार को लगाने की बात थी. लेकिन समिति के कागजात उस दिन भी प्रस्तुत नहीं करने पर सोमवार को भी बंदोवस्ती टल गयी. अंतत: मंगलवार को प्रशासन ने सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए बोली लगा ही दी. नाव यातायात सहयोग समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौधरी ने कहा कि पिछले डाक में प्रकाशचंद्र यादव ने बोली लगाई थी. उन्होंने पैसा जमा नहीं किया. जिसके कारण उन्हें डिफॉल्टर करार किया गया है. लेकिन दूसरे कंपनी कैकटस विनिमय प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर प्रकाशचंद्र यादव ने दोबारा बोली लगाई थी. इनके पास जहाज व फिटनेस कागजात भी नहीं थे.
बच्चु यादव ने भी डाक में अपना आवेदन डाला है. डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक कागजात व जहाज की जांच कर ली जायेगी. एसी के निर्देश पर जांच की गई, लेकिन कागजात नहीं दिखाने पर तीसरे बार भी बोली लगाने का निर्देश नहीं दिया गया.
जिसके कारण डाक की बोली नहीं लगाया जायेगा. इधर दोनों के बाहर हो जाने पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, फुलास चौधरी ने निर्धारित 18 लाख 40 हजार की बोली लगाई और वर्ष 2016-17 के लिये बंदोबस्ती कर दी गई.
ये थे उपस्थित : एसी निरंजन कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित प्रकाश, आवेदनकर्ता प्रकाशचंद्र यादव, बच्चु यादव, मंत्री जगनारायण चौधरी, कोषाध्यक्ष हुलास चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें