9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़े सुरक्षा इंतजाम : तैनात होगी दस जिलों की पुलिस

पटना : गांधी मैदान में एक अप्रैल को होनेवाले अमन काॅन्फ्रेंस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना समेत दस जिलों की पुलिस को तैनात किया जायेगा. इसके लिए पटना समेत अन्य जिलों के डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व जवान की लिस्ट तैयार कर संबंधित जिलाें के एसपी को भेज दी गयी है. उन्हें एक अप्रैल से […]

पटना : गांधी मैदान में एक अप्रैल को होनेवाले अमन काॅन्फ्रेंस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना समेत दस जिलों की पुलिस को तैनात किया जायेगा. इसके लिए पटना समेत अन्य जिलों के डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा व जवान की लिस्ट तैयार कर संबंधित जिलाें के एसपी को भेज दी गयी है. उन्हें एक अप्रैल से पहले पटना जिला पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
बताया जाता है कि गांधी मैदान समेत पूरे शहर में चार हजार पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती होगी. ये पुलिस कर्मी सुरक्षा के साथ ही ट्रैफिक सिस्टम में भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा पांच क्विक रिस्पांस टीमें बनायी गयी हैं, जो किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने में सक्षम होंगी. सूचना मिलने पर तुरंत ही वहां पहुंच जायेंगी. इसके अलावा वज्रवाहन व अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान भी तैनात किये जायेंगे. अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए कार्यक्रम स्थल पर दमकलों को भी रखा जायेगा.
मैदान के अंदर व बाहरी परिसर की जांच शुरू : सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांधी मैदान के अंदर व बाहरी परिसर में भी मेटल डिटेक्टर की मदद से जांच शुरू कर दी गयी है. सुबह और शाम दो बार चेकिंग की जा रही है. जगह-जगह पर वाच टावर बनाये जाने का काम अंतिम चरण में है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. उन कैमरा का कंट्रोल रूम गांधी मैदान परिसर के अंदर में ही बनाया जायेगा.
सुरक्षा पर बैठक
अमन काॅन्फ्रेंस की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को एसएसपी मनु महाराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पूरे पटना जिला के तमाम डीएसपी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे. सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने अपने मातहतों को कई निर्देश दिया और स्पष्ट कहा कि जिनकी जहां ड्यूटी होगी, वहां वे कार्यक्रम समाप्ति तक बने रहेंगे. इसके साथ ही जब तक गांधी मैदान से सभी लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना नहीं होंगे, तब तक वे तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें