Advertisement
मोस्ट वांटेड डिंपू कोलकाता से गिरफ्तार
रांची: झारखंड, बिहार और दमन पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड अपराधी डिंपू उर्फ राकेश सिंह को रांची पुलिस की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. डिंपू के साथ उसके कार के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी कोलकाता इकबालपुर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से हुई […]
रांची: झारखंड, बिहार और दमन पुलिस की नजर में मोस्ट वांटेड अपराधी डिंपू उर्फ राकेश सिंह को रांची पुलिस की टीम ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. डिंपू के साथ उसके कार के चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी कोलकाता इकबालपुर थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से हुई है. पुलिस ने उनके पास से कुछ पेपर और अन्य सामान बरामद किये हैं. बरामद सभी सामान की जांच पुलिस कर रही है. दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने की है.
उल्लेखनीय है कि डिंपू सिंह उर्फ राकेश सिंह फिरौती के लिए अपहरण करनेवाले गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन सोनार गिरोह के लिए काम करता है. हाल में राकेश सिंह का नाम शराब कारोबारी अनूप चावला पर फायरिंग करने की घटना में सामने आया था. इसके पहले डिंपू उर्फ राकेश सिंह का नाम गुजरात के व्यवसायी साेहेल हिंगोरा अपहरण केस में सामने आ चुका है. डिंपू ने चंदन सोनार सहित अन्य लोगों के साथ मिल कर व्यवसायी सोहेल हिंगोरा का अपहरण किया था. अपहरण के बाद फिरौती के रूप में उसके परिजनों से करोड़ों रुपये फिरौती वसूलने के बाद मुक्त किया गया. फिरौती में मिले रुपये से ही डिंपू ने एक महंगी कार खरीदी थी.
उमाशंकर सहित कई हत्याकांड में सामने आ चुका है नाम : चुटिया थाना क्षेत्र के गुरुनानक अस्पातल के समीप पूर्व अपराधी उमा शंकर सिंह हत्याकांड में डिंपू उर्फ राकेश सिंह का नाम सामने आ चुका है. इसके अलावा चुटिया थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी पवन ठाकुर हत्याकांड व गोंदा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक हत्याकांड के मामले में भी डिंपू उर्फ राकेश सिंह का नाम सामने आया था. लव भाटिया अपहरण केस में भी वह शामिल रहा था. यही कारण है कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी.
जमीन कारोबार से आया अपराध की दुनिया में
डिंपू सिंह उर्फ राकेश सिंह पहले चुटिया और नामकुम इलाके में जमीन खरीद-बिक्री का काम करता था. उसने चुटिया थाना क्षेत्र में एक घर भी बनाया था. धीरे- धीरे वह चंदन सोनार गिरोह के संपर्क में आया. इसके बाद वह घटनाओं को अंजाम देने लगा. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार वह पूर्व में रांची से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है. सोहेल हिंगोरा केस में नाम सामने आने के बाद डिंपू ने चुटिया स्थित अपना घर बेच दिया था. इसके बाद रांची छोड़ कर भाग गया. कभी-कभी वह अपने पुराने सहयोगियों से मिलने के लिए रांची आता था और घटनाओं को अंजाम देता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement