मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा टोला गांव से अपहृत तीन वर्षीय फातिमा को पुलिस ने पटना से मंगलवार को अहले सुबह बरामद कर लिया. बच्ची की बरामदगी एसपी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में अगमकुंआ थाना के कुंहरार स्थित अपहर्ता अमर उर्फ बिलायत के रिश्तेदार के घर से हुई. इस घटना में फातिमा की चचेरी बहन तब्नसु गुलफान उर्फ सबो की मुख्य भूमिका रही. दरवाजे पर खेल रही हाजी असरार आलम की पुत्री फातिमा को सबो ने ही उठाकर अपहर्ताओं को सौंप दिया.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि सबो घर की गतिविधि की जानकारी भी अपहर्ताओं तक पहुंचाती रही. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने फातिमा को सकुशल बरामद कर लिया. हाजी साहब का दिल्ली में कारोबार है. मजे की बात यह है कि घटना के तीन घंटे बाद ही अपहर्ताओं ने फातिमा के परिजनों से एक करोड़ की फिरौती भी मांगी थी. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चचेरी बहन सबो, सबो के पति मेहसी के इरफान, मुजफ्फरपुर चंदवरा के ऋषभ, प्रकाश व पटना के अमर उर्फ विलायत शामिल हैं. उनके पास से एक पिस्टल, आठ मोबाइल व एक बैट्री बरामद की गयी है.