12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी गलतियां महंगी पड़ी और हम टूर्नामेंट से बाहर हो गये : फाफ डु प्लेसिस

नयी दिल्ली : विश्व टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लचर प्रदर्शन पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में काफी अतिरिक्त रन देने जैसी छोटी गलतियों का बड़ा असर पड़ा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से उनकी टीम को जल्द बाहर होना पड़ा. खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल […]

नयी दिल्ली : विश्व टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लचर प्रदर्शन पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में काफी अतिरिक्त रन देने जैसी छोटी गलतियों का बड़ा असर पड़ा और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से उनकी टीम को जल्द बाहर होना पड़ा.

खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल रहे दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट पर 229 रन बनाने के बाद 26 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 20 वाइड शामिल रही और अंतत: टीम को हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम 122 रन के स्कोर का बचाव नहीं कर पायी और आठ वाइड सहित 10 अतिरिक्त रन देने के कारण टीम अंतिम ओवर में मैच हार गई.

डु प्लेसिस ने कहा कि टी20 क्रिकेट कभी कभी जुए की तरह होता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें टीमें नियंत्रित कर सकती हैं.श्रीलंका के खिलाफ कल रात सुपर आठ के अपने अंतिम मैच में आठ विकेट की जीत के बाद डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘कभी कभी क्रिस गेल तूफानी पारी खेलकर आपको जीत दिला देता है.

लेकिन एक चीज मैं कह सकता हूं कि अतिरिक्त रनों को लेकर हमारा प्रदर्शन खराब रहा. हर मैच में हमने विरोधी की तुलना में अधिक वाइड और नोबाल फेंकी और यह सामान्य चीजें हैं जिन्हें नियंत्रित किया जा सकता है.”

डु प्लेसिस ने कहा, ‘‘यह हमारा काम है कि गेंद को निर्धारित स्थान के भीतर फेंकने की कोशिश करें और अगर हम ऐसा करते हैं जो हमें आम तौर पर बल्ले से पांच से 10 रन कम बनाने होते हैं. पहले दो मैच जो हमने गंवाए उसमें मेरे लिए यह अहम क्षेत्र था.” कप्तान ने कहा कि छोटी गलतियां मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप से पहले हमने अच्छा क्रिकेट खेला.

उपमहाद्वीप में हमारे प्रदर्शन में काफी निरंतरता रही. हमने यहां सभी टीमों को हराया. विश्व कप करो या मरो का मुकाबला होता है. हम एक या दो गलतियां करते हैं तो हमें सजा झेलनी होती है.” उन्होंने कहा, ‘‘यह आज अच्छा उदाहरण है. श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए एक या दो गलतियां की और हमने इनका फायदा उठाया। हमें सिर्फ खुद को दोषी ठहराना होगा. दुखद चीज यह है कि अब अगला विश्व कप चार साल बाद है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें