कार्बी आंग्लांग (असम) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज यहां कार्बी आंगलांग में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर तीखा हमला बोला.राहुलगांधी ने आरोप लगाया कि संसद भवन में एक मंत्री की विजय माल्या से मुलाकात होने के बाद वह देशकापैसा लेकर बाहर भाग गया. इसी तरह ललित मोदीदेश से भागाहुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि असम में शांति कांग्रेस के कारण है, भाजपा वाले आयेंगे तो शांति नहीं रहेगी.
राहुलगांधी ने कहा किभाजपा वाले जहां-जहां गये, वहां-वहां अशांति फैला दी. हरियाणा में भाजपा के शासन में आने पर दलितों पर अत्याचार शुरू हुआ और वहां जाट-नॉन जाट की लड़ाई शुरू हुई. मालूम हो कि असम में दो चरणों में चार व 11 अप्रैल को मतदान होना है.
राहुल गांधी ने कहा कि अगर भाजपा यहां चुनाव जीतेगी तो असम को नागपुर और प्रधानमंत्री कार्यालय से चलाया जायेगा और कांग्रेस वापस आयेगी तो असम को असम से चलाया जायेगा. राहुलगांधी ने कहा कि कांग्रेस दूसरे ढंग से सोचती है. हम देश में विविधता केबारेमें सोचते हैं. भाजपा-आरएसएस वाले देश को एक ही रूप में ढालना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह देश किसी एक का नहीं सभी लोगों का है.