11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चरमपंथ से लड़ने का इरादा पक्का हुआ’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि चरमपंथ से लड़ने का पाकिस्तान का इरादा और मज़बूत हो गया है. रविवार को लाहौर के एक पार्क में ईस्टर के मौके पर एक कार्यक्रम पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, इनमें 22 बच्चे और कई महिलाएं […]

Undefined
'चरमपंथ से लड़ने का इरादा पक्का हुआ' 5

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि चरमपंथ से लड़ने का पाकिस्तान का इरादा और मज़बूत हो गया है.

रविवार को लाहौर के एक पार्क में ईस्टर के मौके पर एक कार्यक्रम पर आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी, इनमें 22 बच्चे और कई महिलाएं भी हैं.

हमले में तीन सौ लोग घायल हुए थे.

Undefined
'चरमपंथ से लड़ने का इरादा पक्का हुआ' 6

अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे नवाज़ शरीफ़ ने कहा चरमपंथ को हराना ज़रूरी हो गया है.

उन्होंने कहा," मुल्क और सरकार के तौर पर हमारा चरमपंथ से लड़ने का निश्चय मज़बूत हो रहा है और कायर दुश्मन मासूम लोगों को शिकार बना रहा है."

Undefined
'चरमपंथ से लड़ने का इरादा पक्का हुआ' 7

सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि आत्मघाती हमले की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए.

इस बीच अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और पांच जगहों पर छापे मारकर सेना ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.

सेना के प्रवक्ता जनरल असीम बाजवा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि लाहौर, मुल्तान और फ़ैसलाबाद में छापेमारी की है.

पाकिस्तान तालिबान के सहयोगी गुट जमात-उल-अहरार ने कहा है कि हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.

जमात-उल-अहरार ने कहा था कि ये हमला ईसाई त्यौहार ईस्टर के मौके पर ईसाई समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है.

Undefined
'चरमपंथ से लड़ने का इरादा पक्का हुआ' 8

सोमवार को एक बच्चे साहिल परवेज़ को दफनाया गया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें