19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए युवाओं का जागृत होना जरूरी

लोहरदगा : वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिविर का उदघाटन अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष डॉ एचपी नारायण ने किया़ कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि कल्याण आश्रम पूरे देश में रचनात्मक कार्य एवं शांति के लिए युवाओं को जागृत कर रहा है. शिविर में ग्रामीण विकास […]

लोहरदगा : वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिविर का उदघाटन अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष डॉ एचपी नारायण ने किया़ कृपा प्रसाद सिंह ने कहा कि कल्याण आश्रम पूरे देश में रचनात्मक कार्य एवं शांति के लिए युवाओं को जागृत कर रहा है.
शिविर में ग्रामीण विकास एवं युवा विकास के लिए युवाओं में आत्मविश्वास एवं स्वाभिमान जागृत किया जा रहा है. संगठन के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, खेलकूद, आर्थिक विकास, प्रकल्प चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज समाज में जो समस्याएं हैं, अशांति व्याप्त है, उसे दूर किये बिना गांव एवं समाज का विकास संभव नहीं है.
डॉ एचपी नारायण ने कहा कि युवाओं को जागरूक किये बगैर विकास की परिकल्पना बेकार है. युवा शक्ति की देश का ताकत है. मौके पर मौजूद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी युवाओं में होना आवश्यक है. राज्य के सभी जिलों में स्कील डवलपमेंट योजना चलायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि देश के विकास में ग्राम विकास अहम है. शिविर में सिमडेगा, गुमला, लातेहार, चतरा, रांची व खूंटी के महिला-पुरुष सहित छत्तीसगढ़ के लोग भी भाग ले रहे हैं. मौके पर रिझु कच्छप, उमाकांत लाल, नीरज कुमार नलिन, परमेश्वर साहू, लक्ष्मी नारायण भगत, धनप्यारी यादव, विनोद राय, बैजनाथ मिश्रा, राघव राणा, कैलाश उरांव, राजेंद्र बड़ाइक, कुबेर भगत, अरुण सिंह, डॉ नंदा प्रसाद, ब्रजमनी पाठक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें