Advertisement
आरवी : 11वीं के 24 बच्चे फेल
जमशेदपुर : राजेंद्र विद्यालय के 11वीं में 24 बच्चे फेल हो गये. इसमें 13 बच्चे साइंस के, जबकि 11 बच्चे कॉमर्स के हैं. इसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ की अोर से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें बताया गया कि स्कूल में जिन बच्चों को फेल किया गया है, उन्हें 5-7 […]
जमशेदपुर : राजेंद्र विद्यालय के 11वीं में 24 बच्चे फेल हो गये. इसमें 13 बच्चे साइंस के, जबकि 11 बच्चे कॉमर्स के हैं. इसे लेकर जमशेदपुर अभिभावक संघ की अोर से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल को एक ज्ञापन सौंपा गया.
इसमें बताया गया कि स्कूल में जिन बच्चों को फेल किया गया है, उन्हें 5-7 मार्क्स के लिए फेल किया गया है. संघ ने आरोप लगाया कि पूर्व में स्कूल में पास मार्क्स 30 तय किया गया था, लेकिन पिछले दिनों स्कूल प्रबंधन की अोर से पास मार्क्स में बदलाव कर उसे भी 40 कर दिया गया है. इसी वजह से कई विद्यार्थी फेल कर गये. संघ ने उपायुक्त से पास मार्क्स 30 करने के साथ ही फेल वाले विषयों में री-टेस्ट करवाने की मांग की. इस दौरान स्कूल प्रबंधन पर कई आरोप लगाये गये.
री टेस्ट नहीं होगा : प्रिंसिपल. प्रिंसिपल पीवी सहाय ने कहा कि जितने भी बच्चे फेल हुए हैं, उनके साथ स्कूल के शिक्षक की कोई दुश्मनी नहीं है. इन्हें पूर्व में बताया गया है कि फलां तारीख को परीक्षा होनी है, लेकिन उस वक्त तो पढ़ाई नहीं किया. सबों के मार्क्स का एवरेज निकालने के अलावा सिर्फ लास्ट टर्म के मार्क्स में भी अगर वे पास हो जाते, तो उन्हें पास कर दिया जाता, लेकिन सभी न एवरेज अौर ना ही लास्ट टर्म किसी भी तरह से पास नहीं हो पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement