चक्रधरपुर : जंगली भालू के हमले से 13 साल की बच्ची घायल हो गयी. वह जंगल में लकड़ी लाने गयी थी. इसी क्रम में भालू ने हमला कर दिया. आनन-फानन में घायल बच्ची को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना सोमवार की सुबह की है. जानकारी के मुताबिक धनगांव निवासी मनदुई गागराई प्रात: अपनी सहेलियों के साथ लकड़ी चुनने के लिए पास के जंगल में गयी थी.
इसी क्रम में जंगली भालू ने मनदुई पर हमला कर दिया. इससे बच्ची गिर गयी और जोर से चिल्लाने लगी. बच्ची की आवाज सुन उसकी सहेलियां उसके पास पहुंचीं. तब तक भालू ने बच्ची के जांघ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके अलावा बच्ची के शरीर में भी चोटें अायी हैं. भीड़ को देख कर भालू जंगल की ओर भाग गया. बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. कुछ माह पहले ही धनगांव के जंगल में एक व्यक्ति को भालू घायल किया था.