पटना : राज्य के आठवीं क्लास के छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय एसेसमेंट मंगलवार से शुरू होगा. इसके लिए सभी मिडिल स्कूलों में मेधा परीक्षा ली जायेगी. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित होनेवाली इस परीक्षा में करीब 20 लाख बच्चे शामिल होंगे. इस टेस्ट के आधार पर बच्चों को ग्रेडिंग दी जायेगी और फिर उसके आधार पर नौवीं में नामांकन लिया जायेगा.
बच्चों की ग्रेडिंग पर शिक्षकों का भी एसेसमेंट होगा. हालांकि, बच्चों को ग्रेडिंग के आधार पर आठवीं में नहीं रोका जायेगा, बल्कि नौवीं में मालूम रहेगा कि बच्चे का स्तर क्या है और इसके अनुसार उस पर ध्यान दिया जायेगा.