नाला : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से वर्ग अष्टम की छात्र-छात्राओं की प्रारंभिक शिक्षा का स्तर निर्धारित करने के लिए प्रखंड के कुल पांच विद्यालयों में एनसीइआरटी राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा ली गयी. इस दौरान उमवि मधुबन में 20, मवि गोदापियाल में 22 छात्र, उमवि पिपला में 22, मवि सकजुड़िया में 19 तथा उमवि भूली में 27 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. परीक्षा केंद्र में क्षेत्र अनवेषक के रूप में सीआरपी परिमल मंडल व राशबिहारी झा उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि परीक्षा के प्रथम दिन में भाषा व गणित तथा दूसरे दिन विज्ञान व समाज विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी.
उत्तरपुस्तिका की जांच केंद्रीय स्तर पर होगी. परीक्षा के दौरान विद्यालय परिसर में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रोन्नति मंडल, विकास मंडल, राजेंद्र मंडल, सामंत मंडल मौजूद थे. वहीं बिंदापाथर के फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में वर्ग तृतीय व अष्ठम के छात्र-छात्राओं की शैक्षिक स्तर की जांच के दो दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. उमवि मंझलाडीह वर्ग अष्ठम के 24 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा दिया.
जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक जामताड़ा के द्वारा बतौर पर्यवेक्षक सीआरपी श्यामसुन्दर पंडित व तपन सिंह को नियुक्त किया गया. परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यार्थी प्रश्नावली, वर्ग व विषय शिक्षक के द्वारा शिक्षक प्रश्नावली, प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रश्नावली व पर्यवेक्षक द्वारा फील्ड प्रपत्र भरा गया. इस अवसर पर शिक्षक प्रफुल्ल शेखर, भागीरथ महतो, हेमलता देवी आदि थे.
वहीं उमवि ताराचेटिया में वर्ग तृतीय के नौ छात्र- छात्राओं कि लिए सीआरपी महावीर यादव व सुभाष चन्द्र शुक्ला, उमवि बनगढ़ी में वर्ग तृतीय के 14 छात्र- छात्राओं कि लिए सीआरपी हेमन्त कुमार व बी साधु को नियुक्त किया गया. सोमवार को प्रथम दिन गणित विषय की परीक्षा ली गयी. इस अवसर पर शिक्षक आशीष सामंत आदि थे.