22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज से

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 व 30 मार्च को हरमू रोड स्थित द कॉव में होगी. बैठक मंगलवार शाम तीन बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगी. इससे पहले दिन के 11 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. 30 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से बैठक शुरू होगी़. बैठक में […]

रांची: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 29 व 30 मार्च को हरमू रोड स्थित द कॉव में होगी. बैठक मंगलवार शाम तीन बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगी. इससे पहले दिन के 11 बजे से प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी. 30 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे से बैठक शुरू होगी़.
बैठक में केंद्रीय नेतृत्व से मिले टास्क, गोड्डा उप चुनाव, संगठन को मजबूती प्रदान करने, सरकार व संगठन के बीच समन्वय स्थापित करने आदि पर विचार-विमर्श किया जायेगा. राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया जायेगा. बैठक में स्थानीय नीति समेत अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जा सकता है. केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश नेतृत्व को टास्क दिया है.
सीएम समेत कई केंद्रीय पदाधिकारी लेंगे हिस्सा : बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत कई केंद्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सह प्रभारी राम विचार नेताम व अर्जुन मुंडा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. इनके अलावा कार्यसमिति के लगभग 300 सदस्य भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की दी जायेगी जानकारी : बैठक के दौरान झारखंड सरकार की ओर से पिछले एक वर्ष में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 में सरकार की ओर से जनता के हित में किये जाने वाले कार्यों के बारे में बताया जायेगा, ताकि कार्यसमिति के सदस्य जनता के बीच जाकर इसका ब्योरा दे सकें. इसको लेकर सरकार की ओर सेे पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार कराया गया है.
तैयारियों की हुई समीक्षा : प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों की समीक्षा की गयी. व्यवस्था प्रमुखों से आग्रह किया गया कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वह्न सही तरीके से करें. बैठक में प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्र, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, सुनील शर्मा, सुशील दुबे, बजरंग वर्मा, कुंदन सिंह, सुनील साहू आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें