पटना : केंद्रीय संचार और सूचना व प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने पर कहा कि कांग्रेस अपने घर को संभाले हमने ठेका नहीं लिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने विधायकों को नहीं संभाल सकती तो इसमें बीजेपी क्या कर सकती है. इसकेसाथ ही रविशंकरप्रसादने बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार पर निशानासाधतेहुएकहा कि देश की उपलब्धि को सीएम नीतीश नकारें नहीं. मोदी सरकार हर मोर्चे पर सफल हो रही है.
केंद्रीयमंत्री एवं भाजपा नेता रविशंकरप्रसाद ने अाज भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीतकरते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार अपना विश्वास को चुकी थी, जिस विधानसभाध्यक्ष के खिलाफ खुद अविश्वास प्रस्ताव है वह बिना वोटिंग के विनियोग विधेयक को पारित कर दे रहे हैं. सीएम नीतीश पर निशानासाधतेहुएउन्होंने कहा कि चीन से भी अधिक विकास दर भारत का है.
देश के आर्थिक विकास की चर्चा करते हुएरविशंकर प्रसाद ने विश्व आउटलुक कोट करते हुए कहा कि 2014 में विकास दर 7.3 था जो 2015 में 7.5 हो गया. चीन का विकास दर हमसे पीछे है. सबसे अधिक निवेश भारत में हुआ है. 2015 में देश में 11 करोड़ मोबाईल का निर्माण हुआ.