पूरी रात हुआ कार्यक्रम
Advertisement
आग पर पवित्र जल का छिड़काव
पूरी रात हुआ कार्यक्रम जी उठा हमारा यीशु से गुंजायमान हुआ वातावरण ईस्टर पर्व असत्य पर सत्य की जीत का देता है संदेश मोतिहारी : प्रभु यीशु के पुर्नजीवित होने का त्योहार ईस्टर, रविवार को संत फ्रांसिस असीस चर्च छोटा बरियारपुर में हर्षोल्लास संग मनाया गया. इस क्रम में शनिवार की रात 11.30 बजे फादर […]
जी उठा हमारा यीशु से गुंजायमान हुआ वातावरण
ईस्टर पर्व असत्य पर सत्य की जीत का देता है संदेश
मोतिहारी : प्रभु यीशु के पुर्नजीवित होने का त्योहार ईस्टर, रविवार को संत फ्रांसिस असीस चर्च छोटा बरियारपुर में हर्षोल्लास संग मनाया गया. इस क्रम में शनिवार की रात 11.30 बजे फादर जेरम कापूचिन, फादर माइकेल, फादर आनंद के नेतृत्व में आग पर पवित्र जल का छिड़काव किया गया एवं पास्का मोमबती जलाई गयी. ईसाई समुदाय के लोग हाथों में मोमबती लिये चर्च में प्रवेश किए. जैसे ही घड़ी की टिक-टिक करती सुईओं ने रात के 12 बजे सभी श्रद्धालु खुशी से झूम उठे. जी उठा हमारा यीशु राजा प्यारा से पूरा वातावरण गूंज उठा.
इव्रीस्त हमारे जी उठे खुशी मनाओं गीत के बीच चर्च की घंटिया बज उठी. मौके पर फादर जेरम ने कहा कि ईसा मसीह ईस्टर के दिन जी उठे थे. ईसा मसीह तीनों लोगों पर विजय पाकर हमारे बीच उपस्थित है. यह पर्व असत्य पर सत्य एवं बुराई पर अच्छाई का पैगाम देता है. फादर विलियम ने रक्सौल में कहा कि प्रभु यीशु ने अपनी ज्योति से बुराई पाप और मृत्यु पर विजय पायी है. इस अवसर पर चर्च को रोशनी से सजाया गया है.
चर्च के अंदर में भी काफी सजाव की गयी है. इस त्योहार को मनाने के लिए सुगौली छपवा, मोतिहारी, चकिया एवं केसरिया के सभी इसाई समुदाय के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे. अंत में फादर जेरम ने सभी लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement