23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर. मिशनरीज स्कूल उर्सुला में लगी आग

स्टोर रूम का सामान जलकर खाक गोइलकेरा : गोइलकेरा संत पॉल स्कूल के समीप संचालित मिशनरीज चैरिटी स्कूल उर्सुला निवास में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. उक्त आग से निवास के स्टोर रूम में रखे लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गए. घटना को लेकर उर्सुला निवास की सिस्टर पतरिसिया […]

स्टोर रूम का सामान जलकर खाक

गोइलकेरा : गोइलकेरा संत पॉल स्कूल के समीप संचालित मिशनरीज चैरिटी स्कूल उर्सुला निवास में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. उक्त आग से निवास के स्टोर रूम में रखे लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गए. घटना को लेकर उर्सुला निवास की सिस्टर पतरिसिया ने बताया की शनिवार की रात वे और अन्य पांच स्टाफ सभी चर्च गयी थी. रात करीब 2 बजे लौटने के बाद घर के अंदर से आग निकलते देखा. किसी तरह रात को आग पर काबु पाया गया. लेकिन इस आग से कल्याण विभाग की ओर से दिया गया करीब 45 गद्दे,50 तकिया,पचास मच्छरदानी व एक बेड व पांच रुपये की दवा जलकर राख हो गयी. बताया जाता है की निवास के समीप टंगे 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर में शार्टसर्किट होने से आग लगी.

पोंगडा में शीघ्र लगे नलकूप

बंदगांव नकटी पंचायत के पोंगडा गांव में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को बैठक की. बैठक में पानी की समस्या दूर करने के लिए सांसद लक्ष्मण गिलुवा से मिलकर पोंगडा में शीघ्र नलकूप लगाने की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी दिनेश नायक किया. मौके पर हरिशंकर नायक,बाली करुआ, सोनमणि देवी, बलमा ताती, चम्पा ताती, सुकरू गोड,रामू गागराई आदि उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें