Advertisement
बंगाल की जनता जाग चुकी है : दिलीप
खड़गपुर: 2011 में बंगाल की जनता ने एक सपना देखा था, जो ममता सरकार के पांच साल के कार्यकाल समाप्त होने पर भी पूरे नहीं हुए. इन पांच सालों में मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी ने तीन कार्य किये. पहला नीला-सादा रंग कराया, दूसरा सारदा घोटाला और तीसरा नारद घूस कांड के लिए सांसदों […]
खड़गपुर: 2011 में बंगाल की जनता ने एक सपना देखा था, जो ममता सरकार के पांच साल के कार्यकाल समाप्त होने पर भी पूरे नहीं हुए. इन पांच सालों में मुख्यमंत्री के रूप में ममता बनर्जी ने तीन कार्य किये. पहला नीला-सादा रंग कराया, दूसरा सारदा घोटाला और तीसरा नारद घूस कांड के लिए सांसदों व मंत्रियों को खुली छूट दी. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खड़गपुर सदर से उम्मीदवार दिलीप घोष ने कहीं.
तृणमूल कांग्रेस की हकीकत हो चुकी है उजागर
खड़गपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के बी एन आर रेलवे मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि जनता ने जिसे प्यार दिया उसे सत्ता के शीर्ष पर बैठा दिया लेकिन जिसको अपने नजरों से गिरा दिया उसे फिर सत्ता से उतारने में भी तनीक देर नहीं की. श्री घोष ने कहा कि आज बंगाल की जनता जाग चुकी है और तृणमूल की हकीकत को भी जान चुकी है. विधानसभा चुनाव में जनता ममता से भाजपा को समर्थन देने का आग्रह करते हुए नारा दिया कि जनता अपना विचार बदले, मैं बंगाल का भूगोल बदलूंगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भारतीय जनता पार्टी ने अपना एक ही लक्ष्य तय किया विकास,विकास और केवल विकास. हम चाहते हैं कि 40 वर्षों से पिछड़ते चले जा रहे बंगाल में भी विकास की ब्यार बहे. जनता भी यही चाहती है और हमें उम्मीद है कि इस विधानसभा चुनाव में जनता बंगाल के विकास के नाम पर वोट करें और भाजपा का विजयी बनाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement