इस अवसर पर शिवा कच्छप ने कहा कि आदिवासी समुदाय को अपनी भाषा-संस्कृति को संजोकर रखना होगा. इससे मुंह मोड़ना बेवकूफी होगी. आदिवासी समुदाय का अस्तित्व धर्म समाज की एकजुटता से ही कायम रह सकता है. विवाह से पूर्व चुमावन की गलत परंपरा को कुछ लोग बढ़ावा दे रहे हैं. अभय भुंटकुंवर ने कहा कि समाज के पढ़े-लिखे युवा दूसरे समुदाय में विवाह संबंध जोड़ रहे हैं, इससे समाज को नुकसान पहुंच रहा है.
इससे पूर्व सम्मेलन की शुरुआत प्रार्थना से की गयी. कार्यक्रम में धुर्वा के पंचन होरो पाहन, हातमा के जगलाल पाहन, रिझू पाहन, मंगरा पाहन सहित अन्य को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन में राजू लकड़ा, शीतल उरांव, बहुरा उरांव, रवि खलखो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.