12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने तृणमूल और कांग्रेस-माकपा जोट पर बोला हमला, कहा, नारदा से सारदा तक मची है लूट

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले चुनावी दौरे पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रे और कांग्रेस-माकपा जोट पर जमकर हमला बोला. सारदा से नारदा और बंगाल में ‘पोरिवर्तन’ पर कटाक्ष करते ही श्री मोदी ने कहा कि ममता शहंशाह बन गयी है. किसी की भी परवाह नहीं करती, ऐसा परिवर्तन […]

।। अजय विद्यार्थी ।।

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले चुनावी दौरे पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रे और कांग्रेस-माकपा जोट पर जमकर हमला बोला. सारदा से नारदा और बंगाल में ‘पोरिवर्तन’ पर कटाक्ष करते ही श्री मोदी ने कहा कि ममता शहंशाह बन गयी है. किसी की भी परवाह नहीं करती, ऐसा परिवर्तन नहीं चाहिए. वहीं, माकपा-कांग्रेस को जोट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में केरल में कुश्ती और बंगाल में दोस्ती कर रहे हैं. बंगाल की जनता इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेगी.
श्री मोदी ने खड़गपुर में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा: पांच साल के पहले उन्होंने आशा की थी कि 34 साल के कुशासन का खात्मा होगा और बंगाल में ‘पोरिवर्तन’ होगा, लेकिन पांच साल में बंगाल रसातल में चला गया. उन्होंने 34 सालों तक बंगाल को बर्बाद किया था. इन्होंने पांच साल में बंगाल को तबाह कर दिया. पांच साल में इसने आम इंसान के मन तो तोड़ दिया. मां, माटी, मानुष की बातें करने वाली यह सरकार ने लोगों के सपनों को चूर-चूर कर दिया. अब भाजपा की बंगाल को बदल सकती है. लोग सवाल करते हैं कि भाजपा बंगाल में सरकार कैसे बना सकती है.
बंगाल की जनता कर दे, तो भाजपा चुटकी में सरकार बना सकती है. जनता-जनार्दन निकल पड़े, तो कहां से कहां पहुंचा देती है. आपके सामने मैं उदाहरण हूं. देश में हो सकता है, तो बंगाल में जरूर हो सकता है. 40 साल में बर्बाद हो गया है. मुझे मौका दो, भाजपा को मौका दो, विश्वास दिलाता हूं कि जो बर्बाद और खंडर से नया बंगाल बना सकें. मैं निराश और परेशान होने वालों में नहीं हूं. बंगाल को बदलना है.
नयी ऊंचाइयों पर ले जाना है. हमें बंगाल को बचाना है. उन्होंने पांच साल पहले सरकार पर में हुए परिवर्तन पर कटाक्ष करते हुए कहा: पांच साल पहले ‘पोरिवर्तन’ हुआ, लेकिन यह ‘पोरिवर्तन’ दीदी के स्वाभाव में, इरादौ में, कार्यशैली में पोरिवर्तन हुआ. बंगाल में पोरिवर्तन नहीं हुआ. दीदी शहंशाह बन गयी है. किसी की परवाह नहीं करती है. ऐसा परिवर्तन नहीं चाहिए. यह सरकार भ्रष्टाचार करने के लिए बनी थी. ‘पहले सारदा, अब नारदा’. सारदा से नारदा तक पूरी की पूरी लीडरशिप कैमरा के सामने है. ‘अगला हफ्ता’ कब दोगे. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह परिवर्तन चाहते थे. कैमरे के सामने नोटों के ढ़ेर.
उन्होंने सवाव किया कि यह पैसे किसके हैं. यह पैसे आपके हैं. आपसे पैसे लूट लिया गया और बांटा जा रहा है. दिल्ली में दो साल से सरकार है. एक भी दाग लगा है. भूखा रहना पसंद करूंगा. जनता की जेब से एक भी पैसा चोरी नहीं करेंगे. यहां उद्योग बंद हो गये हैं. यहां उद्योग देशी बम बनाने का चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें